- दिव्यांका त्रिपाठी ने साथी कलाकार के लिए बदल ली थी सालों पुरानी आदत
- इंडस्ट्री में आने के बाद सेहत के लिए किया था बड़ा बदलाव
- काम में मदद करने वाली चाय की कुर्बानी देने को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात
मुंबई: एक एक्टर होना आसान नहीं है और अक्सर लंबे समय तक कई घंटे काम करना और व्यस्त कार्यक्रम कई कलाकारों की सेहत पर भारी पड़ जाते हैं। इसलिए फिटनेस और डाइट बहुत जरूरी हो जाती है और अभिनेताओं को अक्सर उनकी पसंदीदा खाने की चीजों को छोड़ने की बातें करते सुना जाता है। दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने कुछ साल पहले एक बड़ा बलिदान दिया और बड़ी मुश्किल से गुजरने के बाद अब वह अपने फैसले से खुश हैं।
ईटाइम्स से बात करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा, 'मैं भोपाल से हूं और एक चीज जो मेरे बड़े होने के सालों का अहम हिस्सा रही है, वह है चाय। इस इंडस्ट्री में आने के बाद मैंने जो सबसे बड़ा त्याग किया है, वह यह है कि मैंने चाय छोड़ दी।'
तो फैंस के मन में सवाल आ सकता है कि आखिर दिव्यांका ने किस वजह से चाय छोड़? एक्ट्रेस कहती हैं, 'यह उस समय की बात है जब मैं 'ये है मोहब्बतें' शो कर रही थी। उस दौरान एक एक्टर एक विशेष डायट का पालन करना चाहता था लेकिन वह व्यक्ति चाय पीना नहीं छोड़ पा रहा था। वो समय था जब मैं भी रोज कम से कम 8 से 10 कप चाय पीती था। मुझे लंबे समय तक शूटिंग करनी पड़ती थी और चाय ही मुझे आगे बढ़ाती रही। तो मैंने अपने सहयोगी से कहा कि मैं भी कुछ दिनों तक चाय नहीं पीऊंगी। मैंने सोचा था कि कोशिश करने में क्या बुराई है।'
आगे चाय छोड़ने के अनुभव के बारे में एक्ट्रेस कहती हैं, 'यह आसान नहीं था। शुरुआती दिन कठिन थे क्योंकि मुझे भयानक सिरदर्द हुआ करता था। लेकिन आज मैं बहुत खुश हूं कि मैंने चाय पीना छोड़ दिया। दूध और चीनी के साथ चाय पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है और मैं तब बहुत ज्यादा चाय पीती थी। छोड़ने के एक महीने बाद, मैंने देखा कि मेरी त्वचा चमकने लगी। मेरे जैसे व्यक्ति के लिए जो एक ऐसे शहर से आती है जहां लोग अक्सर चाय पीते हैं, यह कठिन काम था लेकिन आपके स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।'