- किसान आंदोलन पर कपिल शर्मा ने किया था ट्वीट
- ट्रोलर ने कॉमेडियन पर साधा निशाना
- कॉमेडी शो होस्ट ने दिया दिलचस्प अंदाज में कड़ा जवाब
मुंबई: किसानों के समर्थन में एक ट्वीट पर ट्रोल होने के बाद कपिल शर्मा ने एक बार फिर से एक यूजर को कड़ा जवाब दिया। कॉमेडियन ने हाल ही में किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए।कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले।हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।'
कपिल के ट्वीट पर यूजर ने कमेंट किया, 'कॉमेडी कर चुप चाप , राजनीति करने की कोशिश मत कर, ज्यादा किसान हितैसी बनने की कोशिश मत कर, जो काम तेरा है उस पर फोकस रख।'
शख्स को दिलचस्प अंदाज में कड़ा जवाब देते हुए कपिल ने वापस ट्वीट किया, 'भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूँ, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक़्क़ी में योगदान दें। 50 रुपए का रिचार्ज करवाकर फालतू का ज्ञान ना बांटे। धन्यवाद।'
बता दें कि इससे पहले, एक यूजर ने कॉमेडियन को यह कहते हुए ट्रोल करने की कोशिश की कि वह भारती सिंह की तरह गिरफ्तार हो जाएंगे। कपिल ने तब भी ट्रोलर बेइज्जत करते हुए जवाब दिया था। ऐसी खबरें हैं कि निर्माता भारती को द कपिल शर्मा शो से बाहर करना चाहते हैं और कपिल भारती का समर्थन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि किसानों के विरोध के मुद्दे पर कई सेलेब्स ने ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है। यहां कुछ पोस्ट आप देख सकते हैं।
टीवी सेलेब्स ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।