लाइव टीवी

'पहले लड़का तो मिले'- शादी के सवाल पर गौहर खान ने दिया ये जवाब, जानें Bigg Boss Winner की लव लाइफ

Gauhar Khan Bigg Boss winner marriage plans And Love Life And Kushal Tandon Painful Breakup
Updated May 05, 2020 | 14:41 IST

Bigg Boss Winner Gauhar Khan Wedding Plan: बिग बॉस विनर गौहर खान से एक फैन ने पूछा कि वो शादी कब कर रही हैं? फैन के इस सवाल का गौहर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया....

Loading ...
Gauhar Khan Bigg Boss winner marriage plans And Love Life And Kushal Tandon Painful BreakupGauhar Khan Bigg Boss winner marriage plans And Love Life And Kushal Tandon Painful Breakup
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
गौहर खान।
मुख्य बातें
  • गौहर खान लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
  • गौहर खान नए फोटोज और टिकटॉक वीडियोज लगातार शेयर कर रही हैं।
  • अब गौहर से फैन्स उनकी शादी को लेकर सवाल पूछते नजर आए।

टीवी पर्सनैलिटी और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रैस गौहर खान लॉकडाउन में लगातार अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दे रही हैं। गौहर खान नए फोटोज और टिकटॉक वीडियोज लगातार शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में गौहर खान से फैन्स उनकी शादी को लेकर सवाल पूछते नजर आए। इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान बिग बॉस विनर से एक फैन ने पूछा कि वो शादी कब कर रही हैं? फैन के इस सवाल का गौहर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। 
36 साल की एक्ट्रेस गौहर खान ने फैन को जबाव देते हुए कहा, 'पहले लड़का को मिल जाए...।  दरअसल एक साथी को खोजने के बारे में मुझे कुछ नहीं पता है। मैं सिर्फ खुश रहना चाहती हूं चाहे वह सिंगल हो या शादीशुदा।'


एक साल तक चला था कुशाल टंडन से अफेयर
वैसे बात अगर गौहर खान की लव लाइफ की करें तो वो टीवी एक्टर कुशाल टंडन को डेट कर चुकी हैं। दोनों बिग बॉस के घर में मिले थे और यहीं इनका अफेयर शुरू हुआ था। बाद में गौहर और कुशाल कुछ शोज में साथ भी नजर आए। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। करीब एक साल साथ रहने के बाद दोनों साल 2014 में अलग हो गए। 


ब्रेकअप के बाद गौहर खान ने हमेशा इस रिश्ते को एक खूबसूरत रिलेशन बताया लेकिन कुशाल टंडन की तरफ से प्रतिक्रिया कुछ और आईं। कुशाल ने ब्रेकअप के कुछ दिन बाद ही एक पोस्टर कर लिखा था, 'आखिरी चेतावनी है। मुझे #GK #past के साथ टैग करना बंद करें। आप लोग थोड़े बड़े हो जाएं और आगे बढ़ें। अगर अब किसी ने मेरे टाइमलाइन में मुझे उसके साथ टैग किया तो मैं उसे ब्लॉक कर दूंगा।'


गौहर खान ने ब्रेकअप के कुछ टाइम बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पिछले कुछ साल से सिंगल हैं और आने वाले टाइम में शादी कर लेंगी। जिंदगी के इस अहम निर्णय के लिए वो कुछ लोगों से मुलाकात भी कर रही थीं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।