- गौरव दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- शुक्रवार की रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनको पकड़ा।
- गौरव दीक्षित का सीधा संबंध शादाब बटाटा से है।
बॉलीवुड और टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को शुक्रवार की रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया था। गौरव दीक्षित के घर से एनसीबी ने 'एमडी' और 'चरस' बरामद किया। जानकारी के अनुसार, अभिनेता को अब ड्रग मामले में 30 अगस्त तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
एएनआई ने ट्वीट कर बताया, 'टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को 30 अगस्त तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया गया है। उनके आवास से छापेमारी में एमडी और चरस बरामद किए जाने के बाद उन्हें कल एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उन्हें अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।'
अप्रैल में एनसीबी को लोखंडवाला स्थित गौरव दीक्षित के घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स मिला था। अपने घर लौटते समय जैसे ही अभिनेता और उनके दोस्त ने पुलिस को देखा था वे भाग गए। तभी से गौरव दीक्षित की तलाश जारी थी।
रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पुष्टि की है कि एजाज खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया, 'मानद एनडीपीएस अदालत ने जमानत खारिज कर दी है क्योंकि उनके खिलाफ आरोप गंभीर हैं। कहा गया है कि गौरव ने एजाज को ड्रग्स सप्लाई की थी। एजाज और गौरव दीक्षित का सीधा संबंध शादाब बटाटा से है, जिन्हें एनसीबी ने मार्च महीने में 2 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।'
गौरव की गिरफ्तारी पर समीर वानखेड़े ने बताया, 'शादाब बटाटा मामले में हम पहले ही एजाज खान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं और इसलिए जहां तक नेटवर्क का संबंध है, गौरव बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। हमने उसके घर से ड्रग्स भी बरामद किया है।' बता दें, गौरव ने 'हैप्पी भाग जाएगी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' जैसी फिल्मों में काम किया है।