- घनश्याम नायक का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।
- सोमवार को घनश्याम नायक का अंतिम संस्कार हुआ।
- अभिनेता को अंतिम विदाई देने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी स्टारकास्ट पहुंची।
टेलीविजन इंडस्ट्री ने रविवार को अपने बहुचर्चित अभिनेताओं में से एक घनश्याम नायक को खो दिया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। सोमवार को घनश्याम नायक का अंतिम संस्कार हुआ। घनश्याम नायक को अंतिम विदाई न केवल उनके परिवार की उपस्थिति में दी गई बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी स्टारकास्ट इस दौरान मौजूद रही है।
अभिनेता दिलीप जोशी (जेठालाल गड़ा), भव्य गांधी (टप्पू), समय शाह (गोगी), मुनमुन दत्ता (बबीता जी) सहित लगभग सभी को-स्टार्स की उपस्थिति में घनश्याम नायक का अंतिम संस्कार हुआ। इतना ही नहीं, कई स्टार ने दिवंगत अभिनेता के लिए सोशल मीडिया पोस्ट भी किए। स्टार्स ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
मुनमुन दत्ता को बेटी मानते थे घनश्याम नायक
अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर प्रिय अभिनेता की याद कर एक भावनात्मक नोट लिखा। उन्होंने दिवंगत अभिनेता के साथ मुस्कुराते हुए अपनी पुरानी तस्वीरें भी शेयर की। मुनमुन ने लिखा, 'उनकी फाइटिंग स्पिरिट, प्रेरणादायक शब्द मुझे सबसे ज्यादा याद आएंगे। उन्होंने संस्कृत में 2 श्लोक कहे थे ताकि हमें यह बता सके कि कीमो से उबरने के बाद उनका उच्चारण बिल्कुल सही और हमने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था। हमारे सेट पर, हमारी यूनिट और हमारी टीम के बारे में कहने के लिए उनके पास हमेशा सबसे अच्छी चीजें होती थीं। यह उनका दूसरा 'होम' था। वह मुझे प्यार से 'डिकरी' कहते थे और मुझे अपनी बेटी मानते थे। मुझे याद है कि वह अपने यंग डेज के संघर्ष की कहानियों को शेयर करते थे।'
घनश्याम नायक को जानने का अवसर पाकर मुनमुन धन्य महसूस करती हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, 'आप अपने पूरे जीवन में एक प्रसिद्ध कलाकार रहे। मैं उन्हें हमेशा बिल्कुल वास्तविक और 'प्यारे' व्यक्ति के रूप में याद रखूंगी। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण पिछला वर्ष बहुत कठिन रहा है। इसके बावजूद वह काम करते रहना चाहते थे और हमेशा सकारात्मक रहना चाहते थे। बहुत सारी यादें, आपके बारे में लिखने के लिए बहुत महान बातें ङभी हैं। पिछले 13 वर्षों से काका को जानकर मैं धन्य हो गई हूं। आप हमेशा मेरे और कई लोगों के द्वारा याद किए जाएंगे, जिनका जीवन आपने एक कलाकार के रूप में छुआ। मुझे आशा है कि आप अब एक बेहतर जगह पर होंगे।'
शो में बग्गा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता तन्मय वेकारिया ने बताया कि घनश्याम नायक पिछले 2-3 महीनों से बहुत दर्द में थे। मैं अक्सर उनके बेटे से बात करता था और वह मुझे बताते थे कि वह बहुत दर्द में हैं। वो सही से खाना भी नहीं खा पाते थे और ही पानी पी पाते थे। बता दें, घनश्याम नायक 77 वर्ष के थे और उन्होंने लगभग 350 टीवी शोज में काम के साथ-साथ लगभग 100 गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया था।