![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin latest episode, spoiler and twist updates in Hindi, high drama in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TV serial](https://s.timesnowhindi.com/s/v1/img/c_tnhplaceholder.png)
![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin latest episode, spoiler and twist updates in Hindi, high drama in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TV serial Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin latest episode, spoiler and twist updates in Hindi, high drama in Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TV serial](https://i.timesnowhindi.com/stories/Ghum_Hai_Kisikey_Pyaar_Meiin_Spoiler_4.png?tr=w-400,h-300,fo-auto)
- गुम है किसी के प्यार में में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट।
- नशे में धुत होकर लिप लॉक करेंगे विराट और सई।
- लव डवी मोमेंट देखकर भवानी का पारा होगा हाई।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode Updates: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में यह देखा जाएगा कि सई के लिए अपना और विराट का रिश्ता बचा पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। एक तरफ जहां भवानी और पूरा परिवार उसे विराट से अलग करने की कोशिश कर रहा है तो वहीं विराट ने खुद यह कह दिया है कि वह सई के साथ नहीं रहना चाहता है। ऐसे में अपनी बेइज्जती करवाने के बाद भी सई विराट के साथ अपना रिश्ता बचाना चाहती है और उसके जीवन में वापस अपनी जगह बनाना चाहती है। अब इस टीवी सीरियल के आगामी एपिसोड में जो होने वाला है वह देखना बहुत रोचक होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि होली के मौके पर सई और विराट एक-दूसरे के नजदीक आएंगे जिसे देखकर भवानी का खून खौल उठेगा।
Also Read: अनुपमा-अनुज की हुई डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान, अक्षरा और अभिमन्यु की शादी में होगी ग्रैंड सगाई
नशे में धुत रहेगा विराट
गुम है किसी के प्यार में के आगामी एपिसोड में यह देखा जाएगा कि भांग के नशे में विराट टल्ली हो जाएगा और झूमने लगेगा। दूसरी ओर पाखी भी सई को भांग पिला देगी जिसकी वजह से यह दोनों नशे में धुत रहेंगे। इसी बीच विराट सई के पास चला जाएगा। जैसे ही विराट सई के पास जाएगा वैसे ही वह सई को लिप लॉक किस करेगा। अब यह देखना बहुत रोचक होगा कि क्या इस लिप लॉक की वजह से विराट और सई एक दूसरे के करीब आ पाएंगे या फिर नशा उतरते ही विराट फिर से सई के खिलाफ हो जाएगा।
Also Read: ये है Roadies 19 का पहला कंटेस्टेंट, इससे पहले भी रह चुका है इस शो का हिस्सा
भवानी का गुस्सा होगा सातवें आसमान पर
विराट और सई का लवी डवी मोमेंट देखकर भवानी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह इन दोनों को इस हालत में देखकर बहुत गुस्सा हो जाएगी जिसके बाद मौका मिलने पर वह सई को जमकर सुनाएगी। भवानी यह कहेगी कि तलाक के बाद अब सई और विराट का रिश्ता नहीं बचा है। इसके साथ वह सई को विराट से दूर रहने के लिए भी कहेगी लेकिन सई भवानी की बात बिल्कुल भी नहीं मानेगी। इस दौरान पाखी भी विराट और सई को एक दूसरे के पास आते हुए देख लेगी। जिसके बाद वह इन्हें देख कर जलने लग जाती है।