- सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हिमांशी खुराना को भी धक्का लगा है।
- हिमांशी ने बताया कि निधन की बात सुनकर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
- हिमांशी ने कहा कि उनका ब्लड प्रेशर गिर गया था।
मुंबई.. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैंस के साथ-साथ बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना भी सदमे में हैं। सुशांत की आत्महत्या की खबर सुनकर हिमांशी इस कदर दुखी हो गईं कि उनकी तबीयत खराब हो गई।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में हिमांशी खुराना ने कहा- ' रविवार 14 जून को मैं सो रही थीं। तभी मुझे मेरे मैनेजर ने सुशांत की मौत की खबर दी थी। ये सुनते ही कुछ वक्त के लिए मैं सन्न रह गईं। मेरी तबीयत बिगड़ने लगी। मेरा ब्लड प्रेशर लो हो गया था।'
बकौल हिमांशी- 'सुशांत की शख्सियत जादुई थी। उनसे हर कर कोई कनेक्ट कर सकता था। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद मेरे सामने उन्हीं की तस्वीरें आने लगीं। वह एक बेहतरीन एक्टर और उम्दा इंसान थे।'
मेंटल हेल्थ पर हो रही है बात
हिमांशी ने कहा कि- 'सुशांत की मौत के बाद अब मेंटल हेल्थ पर बात हो रही है। काश इस पर पहले बात हो जाती। सभी लोगों को लगता है कि एक्टर्स के पास नाम, रुतबा और पैसा है। सेलेब्स कैसे डिप्रेशन में आ सकते हैं?'
हिमांशी ने कहा- 'लोगों को ये नहीं पता कि पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती ह। सुशांत एक अच्छे परिवार से थे। उनका करियर भी अच्छा चल रहा था और वह अच्छा कमा रहे थे। जीवन में उनके पास सब कुछ था। मुझे नहीं पता सुशांत किन समस्याओं से जूझ रहे थे।'
कई लोगों ने की इस पर बात
हिमांशी के मुताबिक- 'सुशांत की मौत के बाद कई लोग खुलकर अपनी समस्या के बारे में बात कर रहे हैं। दुख की बात ये है कि मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन की बात करने के लिए हमें सुशांत सिंह राजपूत जैसे शख्स को खोना पड़ा।'
हिमांशी ने कहा- मुझे अच्छा लगो कि लोग सोशल मीडिया ट्रोलिंग के कारण हुए डिप्रेशन पर भी बात कर रहे हैं। काश ये सुशांत सिंह राजपूत जैसी आत्मा को बिना खोए होता।' आपको बता दें कि हिमांशी का नया गाना बाजार रिलीज हो गया है।