लाइव टीवी

Hina Khan: हिना खान का सालों बाद झलका दर्द, ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस बोलीं- जैसा बोओगे वैसा काटोगे...

Hina Khan hurts and heartbroken Yeh rista kya kahlata hai Actress New Post About Karma
Updated Aug 19, 2020 | 07:46 IST

Hina Khan Karma Post: हिना खान ने पुरानी बातों पर बताया- कुछ घाव कभी भरते नहीं हैं। मुझे ऐसा व्यक्ति याद है जो कई सालों तक मेरे लिए बिना किसी कारण के बुरा रहा...

Loading ...
Hina Khan hurts and heartbroken Yeh rista kya kahlata hai Actress New Post About Karma Hina Khan hurts and heartbroken Yeh rista kya kahlata hai Actress New Post About Karma
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
हिना खान।
मुख्य बातें
  • हिना खान ने 2009 में ये रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू कर खूब प्रसिद्धि पाई।
  • हिना खान बाद में बिग बॉस 11 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आईं।
  • अब हिना ने एक पोस्ट में कर्मों के फल को लेकर बात की है जो कि सबका ध्यान खींच रही है।

हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। 2009 में ये रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू कर हिना ने खूब प्रसिद्धि पाई। उन्होंने आठ साल तक यही एक शो किया और इसमें अक्षरा की भूमिका निभाई। बाद में हिना खान बिग बॉस 11 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आईं। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिंव रहने वालीं अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में एक पोस्ट किया है इस लंबे नोट में उन्होंने कर्मों के फल को लेकर बात की है जो कि सबका ध्यान खींच रही है।

हिना खान ने बताया क्या है कर्मों का फल
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक उदाहरण देते हुए कर्मों का फल क्या होता है इसबारे में लिखा। इस पोस्ट में लिखा-  'कर्म एक बहुत खराब चीज है(Karma is a b*tch?)? अरे नहीं, हनी- कर्म एक उत्तम दर्जे का बुद्धिमान शख्स है जो शांति से आपको बैठाएगा और एक चाय पिलाएगा। जिसका आपको बाद में अहसास होगा वो चाय इसी जहर से भरी हुई थी। जिसे आप सालों तक दूसरों को परोसते रहे हैं।' 

हिना खान ने किस पर साधा निशाना?
नागिन-5 में नजर आ रहीं हिना खान ने इस उदाहरण के साथ एक खास नोट भी लिखा, जिसमें बिना नाम लिए उन्होंने किसी पर सीधा निशाना साधा है। हिना ने लिखा, 'हम्म्म्म आप कई साल से देख रहे हैं, 6 साल नहीं, मैं सात अनुमान लगा रही हूं? हाहाहाहाहा... इस उदाहरण ने मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की याद दिला दी जो बिना किसी कारण के मेरे लिए कई सालों तक बहुत निरुत्साही था। मुझे आश्चर्य होता था और कभी-कभी इस तथ्य के बारे में सोचकर मैं बुरी तरह से टूट जाती हूं कि क्या मैं इतनी बुरी थी। जब आप बार बार चीजों को सही करने का प्रयास करते हैं और लेकिन वो शख्स पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यह दुख देता है कि मैं कोई भगवान नहीं हूं, लेकिन यह डायलॉग सब कुछ हल कर सकता है... कुछ घाव कभी भरते नहीं हैं।'

ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर पर साधा निशाना?
हिना खान ने आगे लिखा, 'कोई ना... मैं कर्मों के चक्र पर यकीन करती हूं। कुछ लोग एक बुलबुले में रहते हैं और उन्हें लगता है कि उन्होंने कभी भी पाप नहीं किया है या कभी किसी के साथ सालों तक भयानक व्यवहार किया बिना किसी कारण के..। लेकिन मैं इसमें यकीन करती हूं आप देख सकते जैसे बोएंगे वैसा काटना पड़ेगा...।' हिना खान के पोस्ट से लोग यह नहीं जान सके हैं कि वो किसकी ओर इशारा कर रही है। हालांकि, कुछ साल पहले हिना खान के ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ते वक्त निर्माता राजन शाही के साथ रिश्ते खट्टे हो गए थे। दोनों के बीच लंबे टाइम तक खटास की खबरें आती रही थीं। जो कि उनकी सबसे लंबे समय तक टिकने वाली कॉन्ट्रोवर्सी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पोस्ट हिना का उसी बारे में हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।