- कोविड-19 ने हिना खान के पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया है
- खबर है कि हिना खान की पूरी फैमिली को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है
छोटे परदे से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि कोविड-19 ने हिना खान के पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया है। संयोग से एक्ट्रेस हिना खान की ही रिपोर्ट सिर्फ निगेटिव आई है, लेकिन उनका पूरा परिवार कोरोना से जंग लड़ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और इस मुश्किल दौर का सामना करने के लिए सोसाइटी को एक पॉजिटिव और स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया है। अभिनेत्री हिना खान ने लगातार मास्क पहनने के कारण अपने चेहरे पर पड़े निशान के साथ कई सेल्फी साझा कीं।
दरअसल हिना खान के लगातार मास्क लगाए रखने की वजह से उनका ये हाल हुआ है कि उनके फेस पर निशान बन गए हैं। क्योंकि वो घर में कोरोना से बचाव के लिए 24 घंटे मास्क पहन रही हैं। इन फोटोज के साथ हिना खान ने एक मोटिवेशनल नोट शेयर किया है कि कैसे वो अपने परिवार की देखभाल करने में लगी हुई हैं।
हिना खान ने लिखा, 'कठोर वास्तविकता: इन दिनों जीवन और इंस्टा दोनों ज्यादातर सुंदर सीन्स के साथ अच्छी तस्वीरों के बारे में हैं.. लेकिन जब यह 2020x2 (2022) आया तो मुझे लगता है कि वास्तविकता 2020 से दोगुनी कठिन है। परिवार में हर कोई कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आया है। लेकिन मैं घर में निगेटिव हूं। ऐसे में आपको चौबीसों घंटे मास्क और सैनिटाइजर के साथ तैयार रहना होगा और पूरे परिवार की देखभाल करनी होगी। कहने के लिए सुरक्षित है लेकिन इसके निशान रहेंगे...। ठीक वैसे ही जैसे मुझे 24/ 7 अपने मास्क पहनने के बाद मिले हैं।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'जैसा कि कहते हैं कि जब जीवन खुद को एक बाधा कोर्स के रूप में प्रस्तुत करता है तो निंजा योद्धा बनें या कम से कम कोशिश करें। यह पोस्ट आपको यह बताने के लिए है कि कोशिश करना काफी है। यह आपको ठीक होने की दूसरी तरफ ले जाता है। चलो हम सब कोशिश करते हैं और इसे फिर से लड़ते हैं। निशान और युद्ध के निशान के साथ, एक योद्धा की तरह यह भी बीत जाएगा और याद रहेगा जब जीवन आपको नींबू देता है खतरनाक नींबू पानी बनाओ।'
पिछले साल, हिना खान को कश्मीर से लौटने के बाद कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। उसी समय अभिनेत्री के पिता का निधन हो गया था। ये वक्त हिना के लिए बेहद कठिन था क्योंकि वो अपनी मां को सांत्वना भी नहीं दे सकी थीं।