लाइव टीवी

सुदेश लहरी ने की थी हेट मैरिज, द कपिल शर्मा शो के स्टार की 16 की उम्र में हो गई थी शादी

Sudesh Lehri had a hate marriage with wife Mamta Lehri Know how-
Updated Aug 01, 2022 | 22:11 IST

Sudesh Lehri hate marriage with wife Mamta Lehri : अभिनेता सुदेश लहरी ने बताया, 'मेरी पत्नी अंग्रेजी नहीं समझती है और मुझे घर में मजाक करने की अनुमति नहीं है। मैं अपनी निराशा अंग्रेजी में निकालता हूं क्योंकि वह समझ नहीं पाती है।'

Loading ...
Sudesh Lehri had a hate marriage with wife Mamta Lehri Know how- Sudesh Lehri had a hate marriage with wife Mamta Lehri Know how-
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Sudesh Lehri and Mamta Lehri
मुख्य बातें
  • द कपिल शर्मा शो के स्टार सुदेश लहरी ने अपनी शादी के बारे में बात की।
  • सुदेश लहरी ने बताया कि आखिर उनकी शादी कैसे हुई थी।

Sudesh Lehri hate marriage: कॉमेडियन और अभिनेता सुदेश लहरी को हाल ही में मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में देखा गया। यहां पर द कपिल शर्मा शो के स्टार सुदेश लहरी ने अपनी शादी के बारे में बात की। दरअसल मनीष पॉल से उनसे पूछा कि क्या उन्होंने 'लव मैरिज' की है। मनीष के पॉडकास्ट में सुदेश ने बताया कि उन्होंने 'हेट मैरिज' की है। ये सुनकर मनीष को शॉक्ड रह गए। तभी सुदेश ने समझाया कि उन्होंने इसे 'हेट मैरिज' क्यों कहा।

अभिनेता सुदेश लहरी ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी। कॉमेडियन ने बताया, 'मेरी पत्नी अंग्रेजी नहीं समझती है और मुझे घर में मजाक करने की अनुमति नहीं है। मैं अपनी निराशा अंग्रेजी में निकालता हूं क्योंकि वह समझ नहीं पाती है।'

पढ़ें- शादी के बाद पहली बार सामने आए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा कपल

सुदेश लहरी ने आगे बताया, 'मैंने हेट मैरिज की थी। मुझे प्यार नहीं हुआ...। तो हेट मैरिज और मैं इसे गर्व से कहता हूं। कभी-कभी नफरत की शादियां भी सुचारू रूप से चलती हैं। उस समय, मुझे मुफ्त में मिल गई..। आज के जमाने में कितना खर्च है बताओ। जब मेरी शादी हुई तब मैं बहुत छोटा था। मैं ऑर्केस्ट्रा बजा रहा था। इसलिए उन्होंने सोचा कि मैं शादी कहीं और कर सकता हूं। वह हमारे परिचितों में से थी। एक दिन मैं निराश हो गया और मैंने उनसे इतना कह दिया कि मैं शादी कर लूंगा। मेरे परिवार ने लड़की को एक शादी में से लिया..। वे हमें एक मंदिर में ले गए और हमारी कुछ ही लोगों की मौजूदगी में शादी करा दी।'

सुदेश ने आगे बताया, 'तुमने मुझे सच बोलने को कहा और मैंने सच बोला...। घर जाके जूते चप्पल खा लूंगा। उसमें क्या है... एक दो जूते के लिए पंगा थोड़ी लूंगा।' मनीष ये सुनकर बुरी तरह हंस पड़े।  बता दें, सुदेश कई फिल्मों और कॉमेडी शोज का भी हिस्सा रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।