- कपिल शर्मा ने बताया कैसी है उनकी और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी।
- कपिल शर्मा की स्टूडेंट थीं गिन्नी।
- मालूम हो कि कपिल और गिन्नी ने साल 2018 में शादी की थी।
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज जाना पहचाना नाम हैं और ये मुकाम उन्होंने अपने दम पर हासिल किया है। कपिल अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं लेकिन एक चीज ऐसी है जिसे वो कॉमेडी से भी ज्यादा चाहते हैं और वो हैं उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath)। कपिल ने बताया कि वो गिन्नी से कैसे मिले थे और दोनों किस तरह करीब आए।
कपिल ने साल 2018 में गिन्नी से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी अनायरा शर्मा जिसका जन्म साल 2019 में हुआ और साल 2021 में उनके बेटे त्रिशान शर्मा जन्मे। अब कपिल ने अपने और गिन्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें लगता था कि दोनों के रिश्ते का कुछ होगा।
कहां और कैसे हुई मुलाकात
कपिल ने बताया, 'गिन्नी जलंधर के गर्ल्स कॉलेज में थी और मुझसे 3-4 साल छोटी थी। मैं अपना पीजी डिप्लोमा कमर्शियल आर्ट्स में कर रहा था और मुझे पॉकेट मनी की जरूरत थी। मैं हमेशा थियेटर में हिस्सा लेता था और दूसरे कॉलेज में जाया करता था। गिन्नी मेरी स्टूडेंट थी और बहुत समझदार थी।'
Also Read: फिल्मों जैसी है कपिल शर्मा की लव स्टोरी, जब शादी के खिलाफ थे गिन्नी चतरथ के पिता
महंगी कार में कॉलेज आती थीं गिन्नी
आगे इस बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, 'गिन्नी हिस्टोरियोनिक्स और स्किट में अच्छी थी इसलिए मैंने उसे अपना असिस्टेंट बना लिया। वो अच्छे परिवार से आती है। मुझे याद है कि वो रोज महंगी कार से कॉलेज आती थी और मैं स्कूटर से आता था।'
किसे पहले हुआ था प्यार?
कपिल ने बताया कि दोनों में से पहले गिन्नी को प्यार हुआ था। उन्होंने कहा, 'उसे मुझसे प्यार हो गया था लेकिन मुझे हमेशा हमारी क्लास के फर्क की वजह से संदेह था कि कुछ भी हो सकता है। मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया था कि गिन्नी मुझे पसंद करती है लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम दोनों के बीच कुछ भी संभव होगा। लेकिन भगवान बहुत दयालु हैं और मैं बहुत लकी हूं कि मैंने उनसे शादी की।'
Also Read: कपिल शर्मा ने खोला राज, पत्नी गिन्नी चतरथ की मैक्सी पहन चुके हैं कॉमेडियन
बहुत सपोर्टिव रही हैं गिन्नी
कपिल ने गिन्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो हमेशा काफी सपोर्टिव रही हैं। इस बारे में कॉमेडियन ने कहा, 'मुझे याद है जब मैं मुश्किल समय से गुजर रहा था और मैंने अपने जीवन में चीजों को ठीक करने का फैसला किया, तो मैंने सबसे पहले उससे शादी की थी। आज मैं लकी हूं कि मेरे दो बच्चे हैं।'