- झलक दिखला जा 10 लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है।
- पांच साल के लंबे इंतजार के बाद शो छोटे पर्दे पर वापस आया है।
- इस शो के लिए पारस कलनावत में अनुपमा शो भी छोड़ दिया है।
Karan Johar ensure Paras Kalnawat: झलक दिखला जा 10 ने दर्शकों के साथ सही तालमेल बिठाया है और शो को दूसरे सप्ताह से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो जैसा कि पांच साल के लंबे इंतजार के बाद छोटे पर्दे पर वापस आया है। करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही इस सीजन को जज कर रही हैं, जबकि मनीष पॉल इसे होस्ट कर रहे हैं। इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स ने अपने रेट्रो वाइब थीम के साथ पावर-पैक परफॉर्मेंस दी। रेट्रो वीक में दर्शकों ने पारस कलनावत को मूंछे रखते हुआ देखा।
अनुपमा के एक्टर पारस कलनावत ने अपनी कोरियोग्राफर श्वेता शारदा के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी। दोनों ने 'भीगी भीगी रातों में' गाने पर धमाकेदार डांस किया। अपनी डांस परफॉर्मेंस के बाद अभिनेता ने अपने निजी जीवन के बारे में खुलासा किया। पारस ने बताया किया कि उन्होंने झलक दिखला जा 10 का हिस्सा बनने के लिए अपना सब कुछ पीछे छोड़ दिया है। पारस ने अनुपमा जैसा नंबर-1 शो छोड़कर झलक करने का फैसला किया।
पढ़ें - इंडियन आइडल 13 का ऑडिशन छोड़ सरोजनी मार्केट पहुंचीं रूपम भंडारी
पारस को करण जौहर ने दिया हौसला
पारस कलनावत ने शेयर किया कि उन्होंने अपने करियर में यह जोखिम उठाया है जहां उनकी किस्मत अब झलक दिखला जा 10 के हाथों में है। उन्होंने कहा, 'इस शो पर मेरा अनुभव या तो मुझे बना सकता है या मेरे जीवन में एक बुरा दौर ला सकता है।' इस पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने तुरंत उन्हें यह कहकर सांत्वना दी, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, ये कदम सही है और ये सफर भी आपका लंबा रहेगा।'
दोनों शो एक साथ करना चाहते थे पारस
जब पारस ने अनुपमा को छोड़ा तो कई तरह की खबरें आई थीं। तब एक इंटरव्यू में पारस कलनावत ने कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं दोनों शो साथ में करना चाहता था क्योंकि मुझे सिर्फ झलक को चार दिन देना है और मेरे पास अभी 26 दिन हैं। मुझे उम्मीद थी कि झलक दिखला जा के साथ मैं अनुपमा भी कर पाऊंगा। लेकिन मैंने निर्माताओं को इसके बारे में बहुत खुश नहीं देखा। उन्होंने मुझे बताया कि कलर्स एक प्रतिद्वंद्वी चैनल है और हो सकता है कि उन्होंने आपको अपनी ओर खींच लिया है और दोनों शो एक साथ संभव नहीं होंगे।'