- कौन बनेगा करोड़ापित 14 की रजिस्ट्रेशन जारी है
- आज बिग बी ने KBC-14 का पंद्रहवां सवाल पूछा
- ऐसे दें सवाल का सही जवाब
KBC season 14, 15th Registration Questions: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। अब तक 13 सीजन में यह शो ना जाने कितने ही लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है। अब एक बार फिर किस्मत का ताला खोलने यह अद्भुत खेल हाजिर हो रहा है। रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू हो चुके हैं। अब शनिवार यानी 23 अप्रैल को कंटेस्टेंट से पंद्रहवां सवाल पूछा गया है। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के आज का रजिस्ट्रेशन से जुड़ा सवाल है-
सवाल: फिल्म पुष्णा द राइज में दिखाए गए लाल चंदन या रक्त चंदन के पेड़ मूल रूप से भारत के किस क्षेत्र में पाए जाए जाते हैं?
A. पश्चिमी घाट
B. सुंदरबन
C. पूर्वी घाट
D. दोआबा
इस सवाल का सही जवाब C. पूर्वी घाट है। जिसे आप 24 अप्रैल रात 9 बजे तक भेज सकते हैं।
ऐसे दें सवाल का जवाब
प्रश्न का सही उत्तर देकर केबीसी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए Sonyliv ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। सही जवाब देने के लिए वेबसाइट या ऐप पर जाकर जवाब के साथ अपनी उम्र, फोन नंबर और पता देना होगा। एसमएस के जरिए जवाब देने के लिए फोन पर KBC इसके बाद स्पेस देकर सही ऑप्शन लिखें और 509093 पर एसएमएस करें।
ये था 22 अप्रैल का सवाल और जवाब
सवाल: श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा, जिसका 2022 में हैदराबाद में अनावरण किया गया, को क्या नाम किया गया है?
A. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
B.स्टैच्यू ऑफ फ्रीडम
C. स्टैच्यू ऑफ फ्रटर्निटी
D. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी
इस सवाल का सही जवाब है D. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी। आपको बता दें कि सही जवाब के आधार पर कंटेस्टेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा देश के कई अलग-अलग शहरों में ऑडिशन भी होंगे।