- कौन बनेगा करोड़पति 14 में हॉट सीट पर पहुंचीं पूजा बोबडे।
- पूजा ने 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब दिया।
- क्या आप जानते हैं इस सवाल का सही जवाब?
कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आते हैं और अपने ज्ञान के दम पर लाखों रुपये जीतकर जाते हैं, लेकिन कई बार एक गलती से वो जीती हुई धनराशि हार जाते हैं। हाल ही में ऐसा हुआ कंटेस्टेंट पूजा बोबडे के साथ।
पूजा ने शो में 80 हजार रुपये जीत लिए थे लेकिन उन्होंने 1 लाख 60 हजार रुपये के लिए पूछे गए नौवें सवाल का गलत जवाब दिया। पूजा ने दो लाइफलाइन होते हुए भी उनका इस्तेमाल नहीं किया और केवल 10 हजार रुपये लेकर ही उन्हें संतुष्ट होना पड़ा। जानें क्या था वो सवाल जिसका पूजा ने गलत जवाब दिया।
Also Read: KBC 14: 50 लाख रुपये के सवाल पर फंसे प्रशांत शर्मा, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?
2017 में, तमिलनाडु की एक जनजाति, ईरुला के सदस्य, इनमें से किसमें सहायता करने के लिए फ्लॉरिडा, अमेरिका गए थे?
A. अमरीकी सेना को प्रशिक्षण देने
B. मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने
C. दलदली नदियों को पार करने
D. सांपों को पकड़ने
पूजा ने इस सवाल का जवाब दिया C. दलदली नदियों को पार करने, जो कि गलत था। इस सवाल का सही जवाब है D. सांपों को पकड़ने।
पूजा का यह उत्तर गलत हुआ जिसके चलते शो में उनका सफर यहीं खत्म हो गया।
इससे पहले पूजा से 80 हजार रुपये के लिए जो सवाल पूछा गया था वो था-
किस संगठन में अपने परिसर में बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते लॉन्च किया?
A. भारतीय रेलवे
B. कोस्ट गार्ड
C. दिल्ली एयरपोर्ट
D. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सेस
पूजा इस सवाल का जवाब नहीं जानती थीं और उन्होंने 50-50 लाइफलाइन की मदद से इसका जवाब दिया। इस सवाल का सही जवाब है A. भारतीय रेलवे
बता दें कि 32 वर्षीय पूजा छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं और पेशे से शिक्षिका हैं। वे गांव में ही अपने पति के साथ मिलकर सीबीएससी हाई स्कूल चलाती हैं। अमिताभ बच्चन ने उनके काम की सराहना की।