- कौन बनेगा करोड़पति 14 में हॉटसीट पर तीन कंटेस्टेंट्स बैठे।
- तीन में से दो केवल दस हजार रुपए जीतकर वापस लौटे।
- कंटेस्टेंट मोना कुमारी के टीचर ने दिया सवाल का गलत जवाब।
Kaun Banega Crorepati 14 15 Sept 2022 written update: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में गुरुवार को एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट्स हॉटसीट पर बैठे । पहले कंटेस्टेंट अनुराग कुमार, दूसरी कंटेस्टेंट मोना कुमारी गुप्ता और तीसरी कंटेस्ट देबिका दत्ता देब थीं। इन तीन में से दो कंटेस्टेंट्स केवल 10 हजार रुपए जीतकर वापस लौटे हैं। वहीं, देबिका अभी तक 10 हजार रुपए जीत चुकी हैं। कंटेस्टेंट मोना कुमारी को उनके टीचर ने ही गलत जवाब दिया। वहीं, कंटेस्टेंट अनुराग कुमार और उनके जुड़वा भाई अनूप को देखकर अमिताभ बच्चन कंफ्यूज हो गए।
केबीसी 14 के गुरुवार के एपिसोड में सबसे पहले अनुराग कुमार हॉटसीट पर बैठे। अनुराग से सातवां प्रश्न 40 हजार रुपए के लिए पूछा गया- 'इनमें से कौन सा रसायनिक तत्व का नाम किसी वास्तविक व्यक्ति के नाम पर नहीं है? चार ऑप्शन थे a. नोबिलियम b. लॉरेंसियम c. सीबोर्गियम d.प्लूटोनियम। इस सवाल के लिए अनुराग ने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसके बाद दो ऑप्शन b और c गायब हो गए। अनुराग ने नोबिलियम जवाब दिया, जो गलत था। इसका सही जवाब प्लूटोनियम था। अनुराग के पास एक लाइफलाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड बची हुई थी। वह केवल 10 हजार रुपए जीतकर गए।
Also Read: Kaun Banega Crorepati 14 : 150 रुपये से शुरुआत करने वाले लोहार ऋषि ने जीते 50 लाख रुपये
मोना कुमारी ने भी जीते 10 हजार रुपए
अनुराग के जाने के बाद हॉट सीट पर मोना कुमारी गुप्ता बैठी थीं। मोना कुमारी से आठवां सवाल एक इमेज प्रश्न था। उन्हें एक तस्वीर दिखाई गई और पूछा- इस मूर्ति को देखने के लिए आपको भारत के किस राज्य में जाना होगा? चार ऑप्शन थे- a. गोवा b.तेलंगाना c.तमिलनाडु और D.कर्नाटक। मोना ने इस सवाल के लिए अपनी लाइफ लाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल किया और अपने टीचर संजय सिंह से बात की। उन्होंने इसका जवाब तमिलनाडु दिया। मोना ने भी तमिलनाडु जवाब को लॉक किया, जो गलत था। सही जवाब था तेलंगाना। मोना के पास एक लाइफ लाइन 50:50 बची थी।
गुरुवार के एपिसोड की आखिरी कंटेस्टेंट देबिका दत्ता देब थीं। हूटर बजने तक देबिका दत्ता पहला पड़ाव यानी 10 हजार रुपए जीत चुकी हैं। उनसे 10 हजार रुपए का सवाल पूछा गया- 'इनमे से क्या भगवान गणेश का नाम नहीं है। चार ऑप्शन थे- a. गजानन b.उपेंद्र c.वक्रतुंड या फिर D.विनायक। इसका सही जवाब है उपेंद्र।