- केबीसी 14 में हॉट सीट पर पहुंचीं वैष्णवी सिंह कंसाना।
- वैष्णवी ने दिया 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल का गलता जवाब।
- क्या आप जानते हैं केबीसी में पूछे गए इस सवाल का सही जवाब?
कौन बनेगा करोड़पति 14 के दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को हॉट सीट पर सबसे पहले पहुंचीं मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली वैष्णवी सिंह। वैष्णवी कंटेंट राइटर हैं जो अलग अलग कंपनियों और वेबसाइट्स के लिए लिखती हैं।
शो में हॉट सीट पर पहुंचीं वैष्णवी काफी उत्साहित नजर आईं। हालांकि शो में वो बहुत आगे तक नहीं जा सकीं और उन्हें केवल 10 हजार रुपये जीतकर ही घर लौटना पड़ा। दरअसल वो 80 हजार रुपये जीत गई थीं लेकिन 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब देकर वो जीती हुई धनराशि भी हार गईं। जानें क्या था वो सवाल जिसका जवाब नहीं दे सकीं वैष्णवी। क्या आप जानते हैं इस सवाल का सही जवाब?
Also Read: KBC 14: इस सवाल का गलत जवाब देकर संपदा हार गई जीती हुई रकम, आप जानते हैं 25 लाख के सवाल का सही जवाब?
हाल ही में जिसे नया नाम दिया गया है तीन मूर्ति-हाईफा चौक किस देश के एक शहर की ओर इशारा करता है?
A. दक्षिण सूडान
B. दक्षिण अफ्रीका
C. जॉर्डन
D. इजरायल
वैष्णवी इस सवाल का सही जवाब नहीं जानती थीं और उनके पास दो लाइफ लाइन भी बाकी थीं, जिनका उन्होंने इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने इसका जवाब दिया B यानी दक्षिण अफ्रीका, जो कि गलत था। इस सवाल का सही जवाब है D. इजरायल। इस सवाल का गलत जवाब देकर वैष्णवी 70 हजार रुपये हार गईं और केवल 10 हजार रुपये शो से जीतकर गईं।
Also Read: श्रुति डागा ने बिना लाइफ लाइन की मदद के जीते 50 लाख रुपये, क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब?
इससे पहले 80 हजार रुपये के लिए पूछा गया था ये सवाल-
जीवन रेखा एक्सप्रेस या फिर लाइफ लाइन एक्सप्रेस इनमें से कौन सी सुविधा प्रदान करती है?
A. अनाथालय
B. वृद्धाश्रम
C. अस्पताल
D. स्कूल
इस सवाल की सही जवाब है C. अस्पताल।
वैष्णवी द्वारा 1 लाख 60 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब देने के बाद बिग बी ने कहा कि उनके पास दो लाइफ लाइन थीं, जिनका इस्तेमाल कर वो सही जवाब दे सकती थीं। इसपर वैष्णवी ने कहा कि वो लॉन्ग टर्म का सोचकर खेल रही थीं।