- लिपि रावत केबीसी-12 हॉट सीट पर बैठने वालीं इस हफ्ते की पहली कंटेस्टेंट बनीं।
- मुंबई, महाराष्ट्र से आईं 27 साल की लिपि रावत लॉ फर्म में कॉरपोरेट लॉयर हैं।
- केबीसी-12 में लिपि रावत अपनी मां दीपशिखा रावत के साथ आईं।
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के खेल की शुरुआत आज लिपि रावत के साथ की। लिपि रावत हॉट सीट पर बैठने वालीं इस हफ्ते की पहली कंटेस्टेंट बनीं। जिन्होंने 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' में सबसे तेज जवाब लेकर हॉट सीट पर कब्जा किया। मुंबई, महाराष्ट्र से आईं 27 साल की लिपि रावत लॉ फर्म में कॉरपोरेट लॉयर हैं। अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए सवालों का लिपि रावत ने बखूबी जवाब दिया।
3.20 लाख के सवाल पर इस्तेमाल की लाइफलाइन
केबीसी-12 में लिपि रावत ने बड़ी समझदारी से सभी सवालों के जवाब दिए। हालांकि वो 3.20 लाख से सवाल पर अटक गईं, जो कि हिस्ट्री से जुड़ा हुआ था। लिपि रावत ने इसके लिए वीडियो कॉल फ्रेंड लाइफलाइन का उपयोग किया। क्योंकि लिपि सवाल से दो जवाबों में कनफ्यूज थीं और उन्होंने अपने पिता को कॉल लगवाया। पिता से लिपि रावत को सही जवाब मिला। इस तरह से लिपि रावत ने कौन बनेगा करोड़पति-12 से 3.20 लाख रुपए की धनराशि जीती। ये था 3.20 लाख का सवाल...
इनमें से कौन सा युध्द सबसे आखिर में लड़ा गया?
A. पानीपत का युद्ध
B. हल्दीघाटी का युद्ध
C. चौसा का युद्ध
D. सराईघाट का युद्ध
इसका सही जवाब D.सराईघाट का युद्ध था।
लिपि रावत की मां ने जब अमिताभ बच्चन को टोका
केबीसी-12 में लिपि रावत अपनी मां दीपशिखा रावत के साथ आईं। लिपि के हॉट सीट पर आते ही अमिताभ बच्चन ने उनकी मां से बातचीत की। इस दौरान जब बिग बी ने उनको माताजी कहकर संबोधित किया तो दीपशिखा ने टोंक दिया। दीपशिखा रावत ने कहा कि अमिताभ जी आप मुझे प्लीज माता जी ना कहें। क्योंकि आप मेरे पहले क्रश हैं। इसपर अमिताभ बच्चन ने माफी मांगी और दोबारा माताजी ना कहने का वादा किया।
केबीसी-12 में आईं लिपि रावत शो से 12.50 लाख रुपए जीतकर गईं। वो 13वें सवाल पर अटक गईं, जो कि 25 लाख रुपए के लिए था। ऐसे में लिपि रावत ने जवाब ना मालूम होने पर क्विट करना उचित समझा। ये था 25 लाख रुपए के लिए सवाल...
श्री रामचरित मानस और रामायण के अनुसार वनवास के दौरान किस नदी के किनारे भगवान श्रीराम ने पहली रात बिताई थी?
A. गंगा
B. तमसा
C. यनुमा
D. सरायू
इसका सही जवाब B. तमसा था।