लाइव टीवी

KBC 12: केबीसी में जय ने पहले ही सवाल पर ली दो लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं सही जवाब?

Amitabh Bachchan
Updated Oct 22, 2020 | 21:18 IST

कौन बनेगा करोड़पति 12 में हॉट सीट पर पहुंचे जय ढोंढे। जय ने एक हजार रुपये के लिए पहले सवाल पर ली दो लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं उस सवाल का सही जवाब?

Loading ...
Amitabh BachchanAmitabh Bachchan
Amitabh Bachchan
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति 12 में हॉट सीट पर पहुंचे जय
  • जय ने केबीसी में पहले ही सवाल पर ली दो लाइफ लाइन
  • क्या आप जानते हैं इस सवाल का सही जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति 12 में हॉट सीट पर पहुंचे ग्वालियर के रहने वाले जय ढोंढे। जय ने पहले सवाल पर ही दो लाइफलाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड और 50:50 इस्तेमाल कर ली। जानें क्या था वो सवाल और क्या आप जानते हैं इस सवाल का सही जवाब?

जय से एक हजार रुपये का जो पहला सवाल पूछा गया वो था:-

1. इनमें से किस व्यंजन के बारे में कहा जाता है कि इसके 'चार यार' हैं?

A. पुलाव
B. बिरयानी
C. कबाब
D. खिचड़ी

जय इस सवाल का सही जवाब नहीं जानते थे और उन्होंने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन ली। इसके बाद भी जय जवाब को लेकर श्योर नहीं थे ततो उन्होंने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल कर इसका सही जवाब दिया, जो है D. खिचड़ी। मालूम हो कि खिचड़ी के चार यार दही, चटनी, पापड़ और अचार ये कहावत काफी मशहूर है।

सवाल: अर्थशास्त्र में इनमें से क्या 'मंदी' को दर्शाता है?

जवाब: बेरोजगारी

सवाल: 2019 में रिलीज हुई फिल्म गुड़ न्यूज में गुड न्यूज क्या है?

जवाब: प्रेग्नेंसी

एक तस्वीर दिखाकर जय से यह सवाल पूछा गया-

सवाल: मुंबई में स्थित यह कौनसी प्रसिद्ध इमारत है?

जवाब: BSE

सवाल: रक्त के ज्यादातर भाग किससे बने होते हैं?

जवाब: प्लाज्मा

एक वीडियो क्लिप सुनाकर जय से पूछा गया यह सवाल-

सवाल: इस ऑडियो क्लिप में किस राजनेता की आवाज सुनाई दे रही है?

जवाब: राजनाथ सिंह

सवाल: ये कौन सा पूजा स्थल है?

जवाब: स्वामीनारायण अक्षरधाम, नई दिल्ली

सवाल: एमेजॉन में सबसे पहले कौन से सामान बेचे गए थे?

जवाब: पुस्तकें।

सवाल: जून 2020 में इनमें से किस अभिनेत्री को भारत के कई और फिल्म पेशेवरों के साथ ऑस्कर आयोजित करने वाली अकादमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया?

जवाब: आलिया भट्ट

इस सवाल का जवाब जय नहीं जानते थे तो उन्होंने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। 

सवाल: 2018 की कौन सी फिल्म कर्नाटक की एक लोक कथा 'नाले बा' से प्रेरित है जिसका कन्नड़ में अर्थ 'कल आना' होता है।

जवाब: स्त्री

सवाल: इनमें से किस भारतीय बल्लेबाज ने 2019 में दो लगातार टेस्ट सीरीज में दोनों में दोहरा शतक लगाया?

जवाब: मयंक अग्रवाल

इस सवाल पर जय ने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन की मदद से जवाब दिया। 

सवाल: इनमें से किस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पुत्र तथा उसके माता और पिता तीनों ने किया है?

जवाब: छिंदवाड़ा

जय ने 6 लाख 40 हजार रुपये के इस सवाल का गलत जवाब दिया और वो शो से 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर गए।

कौन हैं जय ढोंढे

ग्वालियर के रहने वाले जय दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली की एक ऑनलाइन फूड कंपनी में काम करते हैं। जय की पत्नी सोनल भी वर्किंग हैं और मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती हैं। सोनल प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली है। जय ने बताया कि सोनल और उनकी लव मैरिज है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।