- अमिताभ बच्चन ने पूछा हॉट सीट पर बैठने का मौका देने वाला 14वां सवाल
- 23 मई रात नौ बजे से पहले भेजना होगा इस सवाल का सही जवाब
- 9 मई से रोजाना रात 9 बजे एक सवाल पूछ रहे हैं अमिताभ बच्चन
KBC 12 Registration Question 14, Dated 22nd May 2020: क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के सीजन 12 में हॉट सीट पर बैठने का मौका देने वाला 14वां सवाल सामने आ गया है। सदी के महानायक और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 22 मई को रात 9 बजे वह सवाल पूछा जो आपके सपनों को पूरा कर सकता है। अमिताभ बच्चन इस सीजन में सिनेमा जगत, खेल जगत, भूगोल और वन्य जीवों से संबंधित सवाल पूछ चुके हैं। आज केबीसी में शामिल होने का आखिरी मौका है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
22 मई को अमिताभ बच्चन ने पूछा- एक बार फिर सिनेमा जगत से सवाल किया। उन्होंने पूछा- एक गाने के मुताबिक, इनमें से कौन सी अदाकारा देसी गर्ल है, जो उसी गाने में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थी। इसके ऑप्शन हैं- A. कटरीना कैफ, B. अनुष्का शर्मा, C. करीना कपूर और D. प्रियंका चोपड़ा। इस सवाल का सही जवाब है D. प्रियंका चोपड़ा। अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म दोस्ताना में वह देसी गर्ल नाम टाइटल के गाने में नजर आई थीं।
Ques : Which of the following heroines is a “Desi Girl”, according to a song featuring her, Abhishek Bachchan and John Abraham?
Options are :
A. Katrina Kaif
B. Anushka Sharma
C. Kareena Kapoor
D. Priyanka Chopra
केबीसी 12 के सवाल का जवाब ऐसे भेजें (How to send Answer of KBC 12 Registration Question)
जवाब देने के लिए Sonyliv वेबसाइट या ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप एसएमएस के द्वारा भी जवाब दे सकते हैं। इसके लिए 509093 पर एसएमएस भेजना होगा। जवाब देने के लिए अपने मोबाइल पर टाइप करें- KBC स्पेस देकर अपना जवाब टाइप करें (ABCD) उसके बाद स्पेस देकर अपनी उम्र लिखें फिर स्पेस देकर अपना जेंडर टाइप करें और भेज दें 509093 पर।
ऐसे होगा केबीसी 12 के लिए चयन (Selection Process of KBC 12)
जितने भी लोग केबीसी 12 के लिए पूछे गए रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब देंगे, उनमें से कुछ को कंप्यूटर द्वारा चयन किया जाएगा और अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्ट करेगी। इसके लिए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे। प्रतिभागियों का वीडियो टेस्ट होगा।
21 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 21st May 2020)
21 मई को अमिताभ बच्चन ने पूछा- इनमें से कौन सी चीज हड्डी की बनी होती है? इसके ऑप्शन हैं A. दरियाई घोड़ा के दांत, B. गैंडे के सींग, C. हिरण के सींग की शाखा, D. हाथी दांत (गज दंत)। इसका सही जवाब है C. हिरण के सींग की शाखा। दरअसल, हिरण के सींग की शाखाएं हड्डी की बनी होती हैं। इनमें कैल्शियम पाया जाता है।
20 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 20th May 2020)
20 मई को अमिताभ बच्चन ने पूछा- सर्कल स्टाइल और स्टैंडर्ड स्टाइल किस खेल के दो प्रारूप हैं। इसके ऑप्शन हैं- A. कबड्डी, B. वॉलीबॉल, C. खो खो और D. बॉस्केटबॉल! इस सवाल का सही जवाब है कबड्डी।
19 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 19th May 2020)
बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की महाभारत में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कौन सा किरदार निभाया था। इसके ऑप्शन हैं... A. अर्जुन, B. भगवान कृष्ण, C. भीष्म, D. भीम। इस सवाल का सही जवाब है भीष्म।
16 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 16th May 2020)
16 मई को अमिताभ बच्चन ने आठवां सवाल पूछा- अहमदाबाद के नजदीक मोटेरा में निर्मित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम किस नेता के सम्मान में रखा गया है? इसके ऑप्शन हैं A. महात्मा गांधी, B. मोरारजी देसाई, C. माधव सिंह सोलंकी और D. सरदार पटेल। इस सवाल का सही जवाब है- सरदार पटेल।
15 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 15th May 2020)
15 मई को अमिताभ बच्चन ने दर्शकों के बीच सातवां सवाल रखा। अमिताभ ने पूछा: भारत में प्रवेश करते ही ब्रह्मपुत्र नदी किस राज्य से होकर सबसे पहले गुजरती है? इसके ऑप्शन हैं A.असम, B. मेघालय, C. अरुणाचल प्रदेश और D. नागालैंड। इस सवाल का सही जवाब है अरुणाचल प्रदेश।
14 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 14th May 2020)
14 मई को अमिताभ बच्चन ने दर्शकों के बीच छठवां सवाल रखा। उन्होंने पूछा- इनमें से किस खेल के लिए पुलेला गोपीचंद और उनके दो शिष्यों को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया? A. टेनिस, B. टेबिल टेनिस, C. बैडमिंटन D. स्क्वैश! इस सवाल का सही जवा है बैडमिंटन।
13 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 13th May 2020)
अमिताभ बच्चन ने 13 मई को पूछा कि इनमें से कौन सा सुपरस्टार करियर के शुरुआत में टीवी सीरीज 'वागले की दुनिया', 'फौजी' और 'सर्कस' में नजर आया था? इसके ऑप्शन हैं- A. सलमान खान, B. शाहरुख खान, C. आमिर खान और D. संजय दत्त। इसका जवाब है- शाहरुख खान।
12 मई का सवाल (KBC 12 Registration Question Dated 12th May 2020)
12 मई को रात बजे अमिताभ बच्चन ने पूछा- 2020 में आयोजित किस खेल के विश्वकप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भाग लिया था? इसके ऑप्शन हैं A. हॉकी B. रेसलिंग C. क्रिकेट D. बैडमिंटन! इस सवाल का सही जवाब क्रिकेट है।