- साल 2000 में जब कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी।
- आखिरकार सीजन 14 को उसका पहला करोड़पति मिल गया है।
- 45 साल कविता चावला ने यह खिताब अपने नाम किया है।
Kaun Banega Crorepati 14: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 के लिए आखिरकार वो मौका आ गया है जिसका सबको इंतजार था। आखिरकार सीजन 14 को उसका पहला करोड़पति मिल गया है। जी हां, एक करोड़ की धनराशि जीतकर कोल्हापुर की रहने वाली 45 साल कविता चावला ने यह साबित कर दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है।
कोल्हापुर की गृहिणी कविता चावला इस सीजन के कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ का नकद पुरस्कार जीतने वाली पहली प्रतियोगी हैं। कविता अभी भी 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए हॉट सीट पर हैं। पहली करोड़पति बनने के बाद से कविता सातवें आसमान पर हैं। अपनी खुशी शेयर करते हुए, कविता चावला ने बताया, 'मैं यहां तक पहुंचकर बेहद खुश हूं। मुझे गर्व है कि मैं 1 करोड़ जीतने वाली पहली प्रतियोगी हूं और मैं वास्तव में 7.5 करोड़ के सवाल का भी जवाब देने की उम्मीद कर रही हूं। मेरे पिता और पुत्र विवेक मेरे साथ मुंबई में हैं और मेरे परिवार में कोई नहीं जानता कि मैंने 1 करोड़ जीते हैं। मैं चाहती हूं कि वे शो देखें और उन्हें सरप्राइज मिले।'
पढ़ें - गशमीर महाजनी पर था भारी कर्ज, फैमिली के साथ करना पड़ा था अपना घर खाली
साल 2000 में जब कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी। तभी से कविता चावला इस शो में भाग लेना चाह रही थी। 21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।
भले ही कविता ने केवल बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ने और सीखने की रुचि को हमेशा जीवित रखने की कोशिश की है। वो बताती हैं, 'मैंने जो किया उनमें से एक कारण केबीसी पर होना था। साल 2000 से ही मैं इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी। पिछले साल भी मैं शो में आई थी, लेकिन सबसे तेज फिंगर राउंड तक ही पहुंच पाई। इस साल मैंने इस मुकाम पर पहुंचकर अपने सपने को पूरा किया है। जब भी मैं अपने बेटे को पढ़ाती था, मैं उसके साथ ही सीखती थी।'
अब तक जो पैसा जीता है उसके लिए कविता चावला बताती हैं, 'अब जब यह रकम जीत ली है तो मैं अपने बेटे विवेक को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती हूं।अगर मैं 7.5 करोड़ का अगला सवाल भी जीत लेती हूं तो मैं अपना बंगला बनाकर दुनिया की सैर करूंगी।'