- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को मिए नए नट्टू काका।
- किरण भट्ट निभा रहे हैं नट्टू काका का किरदार।
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले इस डेली सोप में आए थे नजर।
Kiran Bhatt On Nattu Kaka's Role: घनश्याम नायक की मौत के बाद दर्शकों को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नट्टू काका की कमी खल रही थी। ऐसे में इस शो के मेकर्स ने दर्शकों को एक बड़ी खुशखबरी दी थी जब इस शो में नट्टू काका के किरदार के लिए किरण भट्ट को चुना गया था। हाल ही में किरण भट्ट ने इस किरदार को लेकर बहुत कुछ साझा किया है। किरण ने कहा 'यह किरदार निभाना बहुत अच्छा लग रहा है। इस रोल के ऑडिशन के लिए मुझे आसित मोदी जी ने बुलाया था और मेकर्स को यह बहुत पसंद आया जिस तरह से मैं यह रोल प्ले कर रहा था और ऐसे ही मुझे यह किरदार मिल गया। आसित जी ने बोला मुझे यह किरदार करना ही होगा और मैं उन्हें मना नहीं कर पाया। मैं घनश्याम जी से बहुत बार मिल चुका हूं। मैं उन्हें यह कहा करता था कि यह शो बहुत अच्छा है लेकिन मुझे इस बात का अहसास नहीं था कि किसी दिन मैं यह शो करूंगा और उन्हें रिप्लेस करूंगा। शूटिंग का पहला दिन मेरे लिए बहुत इमोशनल रहा था।'
ई टाइम्स से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि वह यह किरदार किस तरह निभा रहे हैं तब उन्होंने यह जवाब दिया कि 'यह जो नट्टू का कैरेक्टर है उस को जीवित रखने के लिए मैं उनके ढंग को अपनी तरह से सीख रहा हूं। लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे और इसीलिए मैं उनके तरीके से जुड़ा हुआ हूं जिस तरह वह यह किरदार निभाते थे।' बहुत कम लोग यह जानते हैं कि किरण भट्ट को इससे पहले एक और पॉपुलर डेली सोप में देखा गया था। उन्होंने यह साझा किया कि 'बहुत समय पहले मैंने एक डेली सोप किया था, क्योंकि सास भी कभी बहू थी। इसमें मैंने केतकी दवे के भाई का किरदार निभाया था।'
Also Read: Khatron Ke Khiladi 12: अपने एलिमिनेशन की खबर सुनते ही अनेरी वजानी करने लगी थीं डांस, जानें क्यों
किरण ने आगे कहा 'अब चीजें बहुत बदल गई हैं। अब चीजें बहुत ज्यादा प्रोफेशनल हो गई हैं। हालांकि मैंने बहुत सारे शोज तो नहीं किए हैं क्योंकि मैं गुजराती थियेटर्स के लिए एक्ट करने में, लिखने में, डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने में काफी व्यस्त रहता था। लॉकडाउन से पहले गुजराती थिएटर बहुत अच्छा कर रहे थे और गुजराती थिएटर में पैसा भी है। लेकिन महामारी और लॉकडाउन के समय चीजें अच्छी नहीं थीं लेकिन अब वह सुधर रही हैं।'