लाइव टीवी

पिता के निधन से टूट गए थे कृष्णा अभिषेक, 10 दिन बाद कैटरीना कैफ के साथ करनी थी शूटिंग

Krushna Abhishek
Updated May 11, 2022 | 16:41 IST

Krushna Abhishek on father's demise: कृष्णा अभिषेक ने अपने पिता के निधन को याद किया है। कृष्णा ने बताया कि पिता के निधन के लगभग 10 दिन बाद वह शूटिंग में वापस आ गए थे। जानिए क्या कहा कृष्णा अभिषेक ने...

Loading ...
Krushna AbhishekKrushna Abhishek
Krushna Abhishek
मुख्य बातें
  • कृष्णा अभिषेक के पिता का साल 2016 में निधन हो गया था।
  • कृष्णा ने बताया कि पिता के निधन के 10 दिन बाद उन्होंने शूटिंग शुरू की।
  • कृष्णा अभिषेक ने बताया कि उन्हें कैटरीना कैफ के साथ शूटिंग करनी थी।

मुंबई. द कपिल शर्मा शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक के पिता का साल 2016 में निधन हो गया था। अब लगभग पांच साल बाद कृष्णा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कैसे अपने पिता के निधन के लगभग 10 दिन बाद काम पर वापस लौट आए थे। यह नहीं, कैसे पिता की मौत ने उन्हें तोड़ दिया था।   

कृष्णा अभिषेक ने कहा कि उनके पिता का 79 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था। उस दिन जन्माष्टमी का त्योहार था। वह भगवान कृष्ण के बहुत बड़े भक्त थे। इसी कारण अपने बेटे का नाम भी कृष्णा रखा था। पिता की मृत्यु ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था। लेकिन, पर्सनल लाइफ में परेशानियों के बावजूद वह अपने काम पर वापस लौट आए। कृष्णा के मुताबिक पिता की मृत्यु के 10 दिन बाद उन्होंने कॉमेडी नाइट्स बचाओ की शूटिंग शुरू कर दी थी। चैनल ने उनसे कहा था कि वह कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि एपिसोड में कैटरीना कैफ आने वाली हैं। 

KrushnaAbhishek-Wikipedia

Also Read: मामा गोविंदा के बारे में बात करते हुए रोने लगे कृष्णा अभिषेक, बोले- 'मैं आपको बहुत मिस करता हूं और...'

नहीं हुई थी पिता की तेरहवीं
ई टाइम्स से बातचीत में कृष्णा ने कहा, 'अंतिम संस्कार हो गया था। चैनल के लोग आए और कहा कि वह मजबूर हैं, क्योंकि कैटरीना कैफ ने अपनी डेट्स दे दी हैं। मैंने उनसे कहा कि अभी तक मेरे पिता की तेरहवीं नहीं हुई है। मैं परफॉर्म नहीं कर सकता हूं। मेरे पिता भगवान कृष्ण की एक बात पर विश्वास करते थे, 'कर्म करते रहो।' उनकी इन बातों ने मुझे कैटरीना के साथ एपिसोड शूट करने के लिए प्रेरित किया। यही नहीं, मेरी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने स्टेंडिंग ओवेशन भी दिया।'

सबसे पहले कपिल ने किया था फोन
कृष्णा अभिषेक ने बताया कि पिता की मौत के बाद सबसे पहले उन्हें कपिल शर्मा ने ही फोन किया था। कृष्णा के मुताबिक, 'कपिल पहले वह इंसान थे जिन्होंने फोन किया। हम दोनों एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं।'

कृष्णा बताते हैं कि एक दूसरे के प्रतिद्वंदी होने के बावजूद उनकी दोस्ती कभी भी प्रभावित नहीं हुई। अगर शो के कलाकारों के बीच यदि अनबन हुई तो इससे शो पर बुरा असर पड़ेगा।  
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।