लाइव टीवी

Kumkum Bhagya: कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा लॉक डाउन में कर रही हैं ये काम, फैन्स को भी दे डाली सलाह

Updated Apr 03, 2020 | 16:46 IST

Kumkum Bhagya Fame Sriti Jha Lockdown: टीवी शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस श्रीति झा ने लॉकडाउन के खाली वक्त में क्या कर रही हैं? श्रीति ने खुद बताया है कि COVID-19 लॉकडाउन के कारण वो शूटिंग तो नहीं कर रही हैं...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
श्रीति झा।
मुख्य बातें
  • भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित हो चुका है।
  • लॉकडाउन में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं।
  • अब टीवी शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस श्रीति झा ने बताया है कि इस खाली वक्त में वो क्या कर रही हैं?

दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। इससे लड़ने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित हो चुका है। ताकि लोग डिसटेंस में रहें और इससे बढ़ती संख्या को कंट्रोल किया जा सके। हालांकि इस लॉकडाउन में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। स्टार्स यहां अपने फैन्स को खूब अपडेट्स दे रहे हैं। 
इसी बीच टीवी शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस श्रीति झा ने अपने फैन्स को बताया है कि इस खाली वक्त में वो क्या कर रही हैं? श्रीति ने बताया, 'मैं COVID-19 लॉकडाउन के कारण 'कुमकुम भाग्य' की शूटिंग नहीं कर रही हूं। अब मैं अपना अधिकांश समय घर पर बहुत सारे उपन्यास पढ़कर बिता रही हूं। अच्छी किताबें मेरा जोन हैं। इसलिए मैं इसे खूब एंजॉय कर रही हूं। अब तक मैंने कई किताबों को पढ़कर पूरा कर दिया है। फिलहाल मैं एडम कुचास्की की किताब 'द रूल्स ऑफ कंटैगियन' पढ़ रही हूं(The Rules of Contagion- Adam Kucharski)।


टीवी शो कुमकुम भाग्य में श्रीति झा, प्रज्ञा का रोल निभाकर खूब फेमस हो चुकी हैं। श्रीति बताती हैं, 'लॉकडाउन के इस पीरियड के दौरान अगर आप किताबें पढ़ना पसंद करते हैं, तो आपको जस्टिन क्रोन की द पैसेज, द ट्वेल्व और द सिटी ऑफ मिरर जरूर पढ़ना चाहिए।' 


श्रीति झा का कहना है कि ये किताबें रियल में काफी इमोशनल, दयालु और पढ़ने के लिए दिलचस्प हैं। उन्होंने अपने फैन्स को होम फायर, द ओनली स्टोरी, ऑल द ब्राइट प्लेसेस, नाइन स्टोरीज, द कैचर भी सजेस्ट की हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।