- सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से लोगों को बड़ा झटका लगा है।
- दोस्त कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया है।
- कुशाल, सिड की मौत के मीडिया कवरेज से कथित तौर पर निराश हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनके सभी दोस्तों और परिवार को सदमे में डाल दिया है। उनके जीवन में हुए इस भारी नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती है। अब सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया और एक पोस्ट शेयर कर सभी को इसकी जानकारी दी। कुशाल टंडन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है। अभिनेता कुशाल ने सभी से अपने सोशल परिवारों में अधिक मानवीय और सामाजिक व्यवहार करने का आग्रह किया।
टीवी अभिनेता कुशाल अपने दोस्त और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के मीडिया कवरेज से कथित तौर पर निराश हैं। उन्होंने लिखा, 'इस तथाकथित सोशल मीडिया से दूर.. तब तक 'सामाजिक' और अपने परिवार में इंसान बने रहें।'
कुशाल टंडन ने स्टार्स पर भी साधा निशाना
एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में, कुशल टंडन ने सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके घर जाने वाले सेलिब्रिटी को सिर्फ फोटो क्लिक कराने के लिए जाने को लेकर फटकार लगाई है। उन्होंने उल्लेख किया कि सिद्धार्थ की मृत्यु के बाद जो कुछ भी हो रहा है, उससे उन्हें घृणित महसूस हो रहा है। कुशाल टंडन ने कहा कि अगर उनके साथी अभिनेता और को-स्टार्स वास्तव में सिद्धार्थ का सम्मान करना चाहते हैं, तो वे मीडिया के सामने अपना मास्क उतारकर फोटो क्लिक कराने का अवसर समझकर इसमें बिजी नहीं होंगे। अभिनेता ने सिद्धार्थ से माफी भी मांगी और उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
कुशाल टंडन ने लिखा, 'अपना सिर शर्म से झुकाओ.. जो कुछ भी हो रहा है उससे घृणा। यदि आप वास्तव में सम्मान देना चाहते हैं तो दिवंगत आत्मा के लिए एक छोटी सी प्रार्थना करें, बजाय इसे क्लिक करने का अवसर बनाने के लिए! #Youknowwhoyouare #Sad आई एम सॉरी सिड! आपकी आत्मा को शांति मिले सुपर स्टार।'
सिद्धार्थ शुक्ला और कुशाल टंडन पिछले कुछ समय से दोस्त हैं। दिवंगत अभिनेता ने मुंबई में कुशल के रेस्तरां की लॉन्च पार्टी में भी शिरकत की थी। बता दें, सिद्धार्थ का 2 सितंबर को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 40 साल के थे और उनके परिवार में मां और दो बहनें हैं।