- भारत के अठारह प्रमुख गायक दिवंगत दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे
- 6 फरवरी 2022 को दिग्गज गायिका ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था
- स्टार प्लस ने भी भारत रत्न से सम्मानित सर्वश्रेष्ठ गायिका को याद करने के लिए अनोखा शो शुरू किया है
Naam Reh Jayega When and Where to Watch: स्वर कोकिला लता मंगेशकर हम लोगों के बीच अब नहीं हैं। 6 फरवरी 2022 को दिग्गज गायिका ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। लता दीदी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके गाने युगों युगों तक गूंजते रहेंगे। उनके चाहने वाले निधन के तीन महीने बाद भी गमगीन हैं और उन्हें अलग अलग अंदाज में याद कर रहे हैं।
स्टार प्लस ने भी भारत रत्न से सम्मानित सर्वश्रेष्ठ गायिका को याद करने के लिए अनोखा शो शुरू किया है। इस शो में भारत के अठारह प्रमुख गायक दिवंगत दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आ रहे हैं। इस एक्सक्लूसिव टीवी सीरीज का टाइटल है 'नाम रह जाएगा'।
Also Read: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में नोएडा में बनाया जाएगा फुटओवर ब्रिज
इस सीरीज में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याग्निक, साधना सरगम, प्यारेलाल जी, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, पलक मुच्छल और अन्वेषा लता मंगेशकर के सबसे लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज देंगे। इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें सिंगर्स मिलकर लता मंगेशकर के गाने गाते हुए दिख रहे हैं।
सीरीज को लेकर पाश्र्व गायक शान ने एक बयान में कहा कि इस भव्य श्रद्धांजलि का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। लता जी का न केवल मैं सम्मान करता हूं, बल्कि उनकी प्रशंसा करता हूं और उनसे प्यार करता हूं। वे एक ऐसी शख्सियत थीं, जिनसे हर भारतीय गहराई से जुड़ा हुआ था और रहेगा।