- सेजल शर्मा और कुशल पंजाबी की आत्महत्या से पूरा टीवी जगत सदमे में है।
- शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
- मुकेश खन्ना ने बताया है कि क्यों टीवी एक्टर सुसाइड कर रहे हैं।
मुंबई. एक्टर कुशल पंजाबी और सेजल शर्मा की मौत ने टीवी जगत को सदमे में डाल दिया था। इन दोनों ही अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। अब शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने टीवी की दुनिया के काले सच को सामने लाया है। मुकेश खन्ना ने बताया कि छोटे शहरों से आए स्ट्रगलिंग एक्टर्स को किन चीजों से गुजरना पड़ता है।
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें मुकेश खन्ना ने कहा है-'जब से सैटेलाइट चैनल आए तब से छोटे-छोटे शहरों से लड़के-लड़कियां टीवी सीरियल में एक्टर बनने के लिए मुंबई आ रहे हैं।'
बकौल मुकेश खन्ना- 'एक्टर 25 दिन में 35 दिन का काम करता है। बच्चे जिन्हें कुछ घंटों के बाद काम करने की आदत नहीं है, उसको भी कभी-कभी 12 से 16 घंटे काम कराया जाता है। उसकी मां उसके साथ बैठी होती है। उसे नींद आ रही होती है तो भी उठाकर काम करवाया जाता है।वहीं, कई एक्टर बीमारी में दवाई खाकर काम करते हैं।'
कदम-कदम पर मिलेगा मी टू
मुकेश खन्ना ने कहा कि टीवी जगत में आपको कदम-कदम पर मीटू मिलेगा। बकौल मुकेश खन्ना- 'आप जब इस इंडस्ट्री में आओ तो प्राथमिकता तय कर लो। अगर आपने तय कर लिया कि मुझे किसी भी कीमत में एक्टर बनना है तो आप जगह-जगह पर फंस जाओगे।'
मुकेश खन्ना ने कहा-' प्रोड्यूसर पार्टी देता है और एक्टर इस डर से जाते हैं कि कही नाराज होकर मेरा रोल काट न दिया जाए। आप जितने भी एक्टर्स की सुसाइड के पीछे की कहानी देखोगे तो ये सारी बातें उसमें होती है।'
शराब, ड्रग्स और अफेयर
मुकेश खन्ना ने वीडियो में कहा कि- 'जो लोग छोटे-छोटे शहरों से इंडस्ट्री में आते हैं तो उन्हें शराब और ड्रग्स आसानी से मिल जाता है। यहां पर पार्टियां होती है। लाइफस्टाइल ऐसी है कि यहां पर अफेयर हो जाते हैं। इसके बाद अफेयर में धोखा मिलता है।'
बकौल मुकेश खन्ना- ' लड़के फिर भी संभल जाते हैं, लेकिन लड़कियों को संभलने में वक्त लगता है। इसके बाद वह डिप्रेशन में चले जाते हैं। मुकेश आखिर में सलाह देते हैं कि अपने 'माता-पिता के टच में रहे। मेडिटेशन करें और योगा करें।'