- टीवी और बॉलीवुड कलाकार रहे मोहित बघेल का निधन हो गया है।
- 26 साल के मोहित का कैंसर के कारण निधन हो गया है।
- मौत की वजह कैंसर पीड़ित मोहित को लॉकडाउन में सही इलाज ना मिल पाना बताई जा रही है।
टीवी एक्टर और बॉलीवुड कलाकार रहे मोहित बघेल(Mohit Baghel) का निधन हो गया है। कॉमेडी शो छोटे मियां के साथ इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाले 26 साल के मोहित का कैंसर के कारण आज निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि कॉमेडी सर्कस के लेखक और निर्देशक, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने की है।
डायरेक्टर राज शांडिल्य ने ट्विटर पर लिखा, 'मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होकर आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है। इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतजार करूंगा और तुझे आना ही पड़ेगा.... ॐ साई राम...।'
मोहित बघेल का इलाज ना मिलने से हुआ निधन!
रिपोर्ट्स का मानें तो कैंसर पीड़ित मोहित को लॉकडाउन की वजह से सही इलाज नहीं मिल सका। उनका इलाज नोएडा के एक अस्पताल में रहा था लेकिन पिछले कुछ दिन से वो अपने मथुरा वाले घर में ही थी। मोहित बघेल की आज सुबह अचानक ही तबीयत बिगड़ने लगी इसके बाद माता-पिता उन्हें एक अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मोहित को भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसी के बाद उनकी हालत और भी बिगड़ती चली गई। मोहित बघेल के माता-पिता का कहना है कि अगर सही वक्त पर इलाज मिल जाता तो जान बच सकती थी।
ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर को गुरु मानते थे मोहित बघेल
राज शांडिल्य ने आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीम गर्ल के साथ निर्देशन में कदम रखा है। राज ने अपनी आगामी फिल्म के लिए मोहित को साइन किया था। मोहित, राज को अपना गुरु मानते थे। उन्होंने उनके साथ कॉमेडी सर्कस में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था।
सलमान खान ने मोहित बघेल को ऑफर की थी फिल्म
कॉमेडियन और एक्टर मोहित बघेल का जन्म 7 जून 1993 को मथुरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। अभिनय से लगाव होने की वजह से मोहित ने बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। जब मोहित को बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने देखा तो उन्होंने फिल्म 'रेडी' के लिए साइन किया था। मोहित ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी में भी काम किया है।