- मुनव्वर फारूकी ने जस्टिन बीबर पर ट्वीट किया है।
- ट्वीट में मुनव्वर फारूकी ने सिंगर की बीमारी का मजाक बनाया।
- सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
Munawwar Faruqui on Justin Bieber: विवादित कॉमेडियन और रिएलिटी शो लॉक अप के विनर मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। मुनव्वर फारूकी ने हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर की बीमारी पर चुटकी ली है। इसके बाद मुनव्वर फारूकी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर के फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि एक गंभीर वायरस के कारण उनके चेहरे का एक हिस्सा
मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ' प्रिय जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं। भारत में भी राइट साइड काम नहीं कर रहा है।' दरअसल यहां पर मुनव्वर फारूकी इसके जरिए दक्षिणपंथी विचाराधारा से जुड़े लोगों पर निशाना साध रहे हैं। मुनव्वर ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फैंस का कहना था कि किसी की बीमारी का मजाक बनाना अच्छा नहीं है। वहीं, एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर इसे डार्क कॉमेडी कहा है। एक यूजर ने लिखा, 'किसी की बीमारी का मजाक बनाने से पहले खुद को देख लो तुम कितने जाहिल है।'
Also Read: खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर हुए मुनव्वर फारुकी? जानें क्यों रोहित शेट्टी के शो हैं मिसिंग
यूजर ने लिखा- 'घमंड आ गया है'
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'किसी के दुख का मजाक बनाना अच्छी बात नहीं है। बहुत बड़ा फैन था तुम्हारा भाई लेकिन, ये छोटी-छोटी चीजें बताती है कि तुम्हें घमंड हो गया है।' इसके अलावा Shona4lyf नाम की यूजर ने लिखा, 'मैं आपकी फैन हूं लेकिन, किसी भी शख्स के दर्द का इस्तेमाल कर उस पर कॉमेडी न करें। आप सच में फनी है। कुछ अच्छा और क्रिएटिव कंटेंट बनाए। हम जानते हैं कि आप ये कर सकते हैं। किसी की सेहत का इस्तेमाल कर कंटेंट क्रिएट करना सिर्फ कचरा है।'
जस्टिन बीबर ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह बता रहे हैं कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम की दुर्लभ बीमारी हो गई है। इस कारण उनके चेहरे का दाई तरफ का हिस्सा पैरालिसिस हो गया है। इसके बाद उन्होंने अपने आगामी सभी शो और कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं। फिलहाल वह कुछ दिन आराम करना चाहते हैं।