- बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं।
- मुनमुन दत्ता को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किय गया है।
- एक ट्रोलर ने अश्लील सवाल पूछा, मुनमुन दत्ता ने बोलती बंद कर दी थी।
Munmun Dutta Throwback. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपनी पर्सनल लाइफ, वैकेशन से लेकर कई बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं। हालांकि, कई बार वह ट्रोल भी होती है। ऐसे ही एक ट्रोलर ने उनसे अश्लील सवाल पूछा था। इस पर उन्होंने जवाब देकर बोलती बंद कर दी थी।
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने इंडियन आउटफिट में एक फोटो शेयर की थी। इस पर एक यूजर ने लिखा था- 'एक रात का कितना।' इस पर मुनमुन दत्ता ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम यहां भीख मांगने क्यों आए हो? क्या तुम अपनी औकात भूल गए हो? जितना तुम्हारा चेहरा बकवास हैं उतनी ही तुम्हारी बातें भी बकवास हैं। कोई भी तुम पर थूके भी नहीं। अगर तुमने हिम्मत हैं तो आगे आकर बात करो। और एक औै बात मैंने सोचा तुमने ब्लॉक करने से पहले तुम्हारी ओकात तुम्हें जरूर दिखाऊं। तुम अनपढ़ इंसान हो? अब यहां से अपना बदसूरत चेहरा ले जाओ और कहीं और जाकर गंदगी फैलाओ।'
पुलिस ने की थी पूछताछ
मुनमुन दत्ता से हाल ही में पुलिस ने ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। मुनमुन दत्ता ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में बताया कि 'मेरी गिरफ्तारी को लेकर जो खबरें आ रही है वह केवल अफवाह है। मुझे पुलिस ने बातचीत के लिए बुलाया था। मेरी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुक्रवार को मुझे कोर्ट से अंतरिम जमानत का लेटर आ गया था। हांसी के पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मेरे से करीब ढाई घंटे बातचीत की। उन्होंने बेहद सहज व्यवहार किया।'
जातिवादी कमेंट के कारण हुआ था विवाद
मुनमुन दत्ता ने पिछले साल एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में वह बता रही हैं कि उन्होंने काफी मेकअप किया है क्यों कि वे यूट्यूब पर आने वाली हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, ' मैं .... जैसी नहीं दिखना चाहती हूं।'
इसके बाद उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153A, 295A और अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा 3(1)(R), 3(1)(S) और 3(1)(U) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुनमुन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी।