लाइव टीवी

ऑनस्क्रीन किस नहीं कर सकती नागिन 6 की एक्ट्रेस Tejasswi Prakash, बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने लगाया है बैन

Tejasswi Prakash, Karan Kundra
Updated Feb 10, 2022 | 00:58 IST

Tejasswi Prakash on Karan Kundra: तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते पर कई खुलासे किए हैं। तेजस्वी ने बताया कि करण कुंद्रा ने ऑनस्क्रीन किसिंग पर पाबंदी लगाई है। जानिए क्या कहा तेजस्वी प्रकाश ने...

Loading ...
Tejasswi Prakash, Karan KundraTejasswi Prakash, Karan Kundra
Tejasswi Prakash, Karan Kundra
मुख्य बातें
  • तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की है।
  • तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि करण कुंद्रा एक असुरक्षित बॉयफ्रेंड हैं।
  • तेजस्वी के मुताबिक करण कुंद्र ने उनके ऑनस्क्रीन किसिंग पर पाबंदी लगाई है।

Tejasswi Prakash on Karan Kundra: बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश जल्द ही टीवी सीरियल नागिन 6 में नजर आने वाली हैं। इससे पहले बिग बॉस 15 की विनर ने करण कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। तेजस्वी ने बताया कि करण कुंद्रा ने उन्हें ऑनस्क्रीन किस करने पर रोक लगा दी है। यही नहीं, करण कुंद्रा इस रिश्ते को लेकर काफी असुरक्षित महसूस करते हैं।

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने कहा, 'मैं बिल्कुल पोजेसिव नहीं हूं। करण कुंद्रा (Karan Kundra) ज्यादा पोजेसिव और असुरक्षित हैं। मैं हमेशा उससे कहती हूं कि तुम अपना ये पक्ष पब्लिक के सामने नहीं दिखाते हैं ताकि तुम्हें असुरक्षित होने का टैग न मिले। मैं जानती हूं कि रोल की मांग क्या है और उसी के अनुसार मैं उसे सपोर्ट करती हूं। मुझे पता है कि उसने किसिंग सीन दिए हैं। लेकिन, उसने मुझसे साफ-साफ कह दिया है कि मैं ऑनस्क्रीन किसिंग सीन न दूं। ऐसे में असुरक्षित वह है मैं नहीं।'

BiggBoss15:KaranKundrragetsinsecureofTejasswiPrakashandVishalKotian&amp#39sbondtheactressasks&amp#39DidyoueverhadthismentalitywithanyofyourExGF&amp#39s&amp#39-TimesofIndia

Also Read: तेजस्वी प्रकाश से बोले करण कुंद्रा-'तेरे कारण खराब हो गई है मेरी इमेज, करियर की उड़ी धज्जियां'

करण कुंद्रा ने कहा- 'इमेज हो गई खराब'
तेजस्वी प्रकाश इस इंटरव्यू में आगे कहती हैं, 'करण ने मुझसे कहा कि मेरी इमेज पूरी खराब हो गई है, मेरा एंग्री यंग मैन का इमेज था, तूने मेरे करियर की धज्जियां उड़ा दी है, अभी भी लोग मुझे सनी (करण कुंद्रा का निकनेम) ही बुलाते हैं। करण मुझसे कहता है कि मैं खुद काफी बार सरप्राइज हो जाता हूं क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे 'बेबी' करके बात करुंगा। मैं तो कभी नहीं करुंगा और आज वह मुझसे लड्डू और बेबी करके बात करता है।'

नागिन 6 में ये होगा नाम
वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश टीवी सीरियल नागिन 6 में लीड रोल निभाएंगी। तेजस्वी ने एक वीडियो शेयर कर अपने किरदार के नाम का खुलासा किया है।  तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। 

वीडियो के साथ तेजस्वी ने लिखा, 'आपने मेरे सभी किरदारों को प्यार दिया हैं, ठीक उसी तरह से अब आपको नागिन  को भी प्यार देना है और ‘प्रथा’ को भी। इस पोस्ट से पता चलता है कि नागिन 6 में तेजस्वी के किरदार का नाम प्रथा होने वाला है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।