- सीरियल नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी की एक्ट्रेस रिया शुक्ला नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं।
- रिया के पिता सुशील कुमार शुक्ला विधान भवन लखनऊ में काम करते हैं।
- लखनऊ से बिलॉन्ग करने वालीं रिया शुक्ला लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं।
छोटे परदे पर 27 जनवरी से टीवी सीरियल नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी शुरू हो रहा है। सीरियल की स्टोरी लाइन काफी दिलचस्प है। इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाएगी। जिसकी हाइट शॉर्ट है और इसी वजह से उसकी शादी में काफी परेशानी आ रही है। सीरियल नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी में चाइल्ड आर्टिस्ट रिया शुक्ला लीड रोल निभा रही हैं।
22 साल की रिया शुक्ला का लीड रोल में छोटे परदे पर ये पहला टीवी सीरियल है। वैसे लखनऊ से बिलॉन्ग करने वालीं रिया शुक्ला लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने साल 2012 में सबसे पहले टीवी टैलेंट शो हिंदुस्तान के हुनरबाज में हिस्सा लिया था। बाद में रिया ने डांस इंडिया डांस के लिए भी ऑडीशन दिया। इसके बाद रिया शुक्ला ने बॉलीवुड की तरह रुख किया।
रिया शुक्ला अब तक कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न(2015), सन 75 पछत्तर, निल बटे सन्नाटा, थर्ड आई, butterflies and hurricanes और रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में नजर आ चुकी हैं। रिया शुक्ला को फिल्म निल बटे सन्नाटा के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब रिया ने छोटे परदे नाटी पिंकी बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। वैसे रिया शुक्ला नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। उनके पिता सुशील कुमार शुक्ला विधान भवन लखनऊ में काम करते हैं। साथ ही मां माधुरी शुक्ला हाउस वाइफ हैं। रिया को मिलाकर उनके तीन भाई-बहन है।
रिया शुक्ला इस सीरियल को करके बेहद खुश हैं। उनका कहना है, 'मैं इसे अपना अच्छा भाग्य कहूंगी कि मुझे नाटी पिंक की लंबी लव स्टोरी करने का मौका मिला है। जब मुझे ये ऑफर हुआ मैं एकदम चौंक गई थी। निर्माताओं का मेरे पास फोन आया था तब मैं अपने घर लखनऊ में ही थी। वैसे मैं अपने घर में पहली ऐसी सदस्य हूं तो एक्टिंग वर्ल्ड में काम कर रही है।' बता दें, सीरियल में रिया शुक्ला के साथ लीड स्टार पुनीत चौकशी होंगे। साथ ही दोनों के अलावा प्यूमोरी मेहता, भारती आचरेकर, नीलम गुप्ता, मदन त्यागी भी अहम रोल में हैं।