लाइव टीवी

इस कारण नंदीश संधू ने किया था टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला, कहा- 'मैंने नहीं मानी हार'

Nandish Sandhu
Updated Jul 02, 2022 | 11:45 IST

Nandish Sandhu on quitting tv shows: टीवी एक्टर नंदीश संधू ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह फिल्मों में हाथ आजमाया। अब एक्टर ने बताया क्यों लिया था उन्होंने ये फैसला...

Loading ...
Nandish SandhuNandish Sandhu
Nandish Sandhu
मुख्य बातें
  • एक्टर नंदीश संधू ने फिल्मों के लिए टीवी को अलविदा कह दिया।
  • नंदीश संधू ने बताया कि उन्हें फैसला लेने के बाद किन परेशानियों का सामना किया।
  • नंदीश संधू के मुताबिक उन पर परिवार की तरफ से कोई दबाव नहीं था।

Actor Nandish Sandhu on quitting Tv: एक्टर नंदीश संदू ने 15 साल पहले टीवी सीरियल कस्तूरी से अपना डेब्यू किया था। नंदीश इसके बाद उतरन जैसे शो में नजर आ चुके हैं। पिछले कुछ साल से नंदीश ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। वह अब केवल फिल्मों में ही काम करना चाहते हैं। अब एक इंटरव्यू में नंदीश संधू ने बताया कि उन्हें अपने इस फैसले पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बताचीत में नंदीश संधू (Nandish Sandhu) ने कहा, 'मेरा आखिरी फिक्शन शो साल 2013 में बेइंतहा था इसके बाद मैंने कुछ रिएलिटी टीवी शो किए थे। इसके बाद मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया। मुझे लगता है कि मेरी ग्रोथ नहीं हो रही थी। इसके अलावा मैं बहुत सारा अच्छा काम कर सकता हूं। हमें एक ही जिंदगी मिली है और मैं इसे अपने कंफर्ट जोन में रहकर नहीं बिता सकता हूं। मैं बतौर एक्टर ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहता हूं। अभी तक ये सफर बेहद अच्छा रहा है। एक बुरा वक्त भी आय़ा जब मैंने टीवी छोड़ दिया और अच्छी फिल्मों का इंतजार कर रहा था।' 

NandishSandhu

Also Read: पहले पति नंदीश संधू के साथ तलाक पर बोलीं रश्मि देसाई- 'हर किसी ने मुझे पर शक किया'

टीवी से मिले ऑफर 
नंदीश से इंटरव्यू में पूछा गया कि उनका बुरा दौर ढाई साल चला और क्या उन्हें टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का पछतावा है? इस पर नंदीश ने कहा, 'हां कई बार ऐसा हुआ कि मेरे पास काम नहीं था और मुझ पर प्रेशर बढ़ रहा था। मैं महसूस कर रहा था कि वक्त बीत रहा है और मुझे अच्छी फिल्म नहीं मिल रही है। मेरे पास काम आ रहा है पर मैं अपने रोल से संतुष्ट नहीं था। टाइम बीता तो मैंने सोचा कि क्यों न दोबारा फिक्शन शो किया जाए क्योंकि मुझे टीवी से भी ऑफर मिल रहे थे। मेरे परिवार और दूसरी जगह से कोई दबाव नहीं था, लेकिन, मुझे पता नहीं था कि कितना इंतजार करना चाहिए।'

नंदीश संधु आगे कहते हैं, 'काफी अनिश्चतता से भरा समय था, लेकिन मैं तय कि धैर्य के साथ इंतजार करना है। इस दौरान, मैंने खुद पर काम किया। चाहे जो मुश्किलें आई, मेरी अपनी कला पर पूरा विश्वास था। वह वक्त आसान नहीं था। हालांकि, अब मुझे खुशी है कि मैंने हार नहीं मानी।' आपको बता दें कि नंदीश दबंग 2 और सुपर 30 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आ चुके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।