- लोगों में बढ़ता जा रहा है तुर्की के वेब सीरीज का क्रेज।
- ओटीटी पर मौजूद है न्यू लाइफ वेब सीरीज।
- लव, रोमांस, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है यह सीरीज।
New Life Web Series: कोरोना काल की वजह से अब दर्शकों के बीच में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मांग ज्यादा बढ़ती जा रही है। अब लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां ना ही सिर्फ फिल्मों का बल्कि शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज का भी ढेर है। आजकल लोगों के बीच हिंदी फिल्मों के साथ कोरियन और टर्किश ड्रामा का क्रेज बढ़ता जा रहा है। अगर आप टर्किश ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो आपको न्यू लाइफ वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए जो ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद है। यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें दर्शकों को लव और रोमांस के साथ सस्पेंस और एक्शन भी देखने को मिलेगा। यहां जानें क्या है इस टर्किश वेब सीरीज की कहानी और कब और कहां देखें यह ड्रामा।
Also Read: Bigg Boss 16: कावेरी प्रियम को मिला बड़ा प्रोजेक्ट! क्या भारत के सबसे कंट्रोवर्शियल शो में आएंगी नजर
क्या है कहानी?
न्यू लाइफ वेब सीरीज की कहानी बेहद रोचक है। एडम नाम का एक जवान एक हादसे की वजह से स्पेशल फोर्सेज की नौकरी छोड़ देता है। जिसके बाद वह तरह-तरह के जॉब के लिए अप्लाई करता है लेकिन उसे हर जगह से निराशा हाथ लगती है। ऐसे में उसे एक करीबी दोस्त की मदद से एक नौकरी मिलती है। यह नौकरी एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन तीमुर देता है। तीमुर की एक बहुत ही प्यारी और जवान बीवी होती है जिसे मारने की धमकियां मिलती हैं।
अपनी बीवी यासमीन की रक्षा के लिए तीमुर एक सिक्योरिटी गार्ड की तलाश कर रहा होता है। एडम यह नौकरी करने के लिए तैयार हो जाता है। शुरुआत में यासमीन को सिक्योरिटी गार्ड पसंद नहीं आता है लेकिन बाद में वह एक नई शुरुआत करने के लिए अपने बॉडीगार्ड को अपनी खूबसूरती की मदद से पटाने की कोशिश करती है। यह बेहद रोचक कहानी है जिससे आपको जरूर देखना चाहिए।
कब और कहां देखें ये वेब सीरीज
न्यू लाइफ वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। यह वेब सीरीज आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह टर्किश ड्रामा हिंदी भाषा में मौजूद है जिसके कुल 9 एपिसोड्स हैं।