- बीआर चोपड़ा की महाभारत के हर एक किरदार को आज भी याद किया जाता है।
- महाभारत में कृष्ण का किरदार नीतिश भारद्वाज ने निभाया था।
- नीतिश भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने कृष्ण के रोल को मना कर दिया था।
मुंबई. दूरदर्शन का एतिहासिक सीरियल महाभारत एक बार फिर दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है। रामानंद सागर की रामायण की तरह ही बीआर चोपड़ा की महाभारत के भी हर एक किरदार को आज भी याद किया जाता है। महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार नीतिश भारद्वाज ने निभाया था। नीतिश ने बताया कि उन्होंने इस रोल को पहले मना कर दिया था।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में नीतिश भारद्वाज ने कहा कि- 'मुझे पहले विदुर का रोल मिला था। हालांकि, कुछ वक्त बाद इस आइडिया को ड्रॉप कर दिया गया था। बकौल नीतिश भारद्वाज- मुझे जब विदुर का रोल मिला तो शूटिंग के लिए बुलाया गया था।'
नीतिश भारद्वाज कहते हैं कि- 'मैं मेकअप रूम में था तभी वीरेंद्र राजदान वहां आए और कहा कि वह विदुर का किरदार निभा रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि तुम कैसे विदुर का रोल निभा सकते हो? उन्होंने मुझे विदुर के किरदार के लिए शूट पर बुलाया है। मैंने कहा कि मैं विदुर की कॉस्ट्यूम भी पहने हुआ हूं।'
अभिमन्यु का निभाना चाहते थे किरदार
नीतिश ने कहा- 'मैं डायरेक्टर रवि जी (रवि चोपड़ा) से मिलने गया। हमने एक साथ दो एड फिल्में की थी। ऐसे में हम एक दूसरे को जानते हैं।' उन्होंने मुझसे कहा कि थोड़ा इंतजार करें। थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा- 'तुम अभी 23-24 साल के ही हो। विदुर कुछ एपिसोड बाद बूढ़ा हो जाएगा। तुम इसमें ठीक नहीं लगोगे'
बकौल नीतिश भारद्वाज- 'मुझे इसके बाद नकुल और सहदेव का किरदार दिया गया था। मैंने मना कर दिया था। मैंने उनसे कहा कि मैं अभिमन्यु का किरदार निभाना चाहता हूं। मेकर्स ने कहा कि जब वक्त आएगा तब हम आपको बता देंगे। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने मुझे कृष्ण के रोल के लिए अप्रोच किया।'
बीआर चोपड़ा ने कही ये बात
नीतिश भारद्वाज ने ये भी बताया कि मेकर्स कैसे टाल रहे थे। नीतिश कहते हैं- 'मैं कोल्हापुर में अपनी दूसरी मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहा था। जब मैं वापस लौटा तो मेरी मां ने कहा कि गूफी पेंटल ने मुझसे कॉल करने के लिए कहा है। वह कृष्ण के लिए मेरा स्कीन टेस्ट लेना चाहते हैं। नीतिश कहते हैं- 'कई बार टालने के बाद एक स्टूडियो में मेरी बी.आर.चोपड़ा से मुलाकात हुई। '
बीआर चोपड़ा ने नीतिश से कहा- 'तुम्हारी समस्या क्या है मैं तुम्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुला रहा हूं, तुम क्यों टाल क्यों रहे हैं? मैंने कहा कि-'आपको कृष्ण के लिए किसी एक्सपीरियंस एक्टर की जरूरत होगी। आप एक नए एक्टर से महानायक का किरदार क्यों करवा रहे हैं। बीआर चोपड़ा ने कहा कि तुम एक अच्छा रोल करना चाहते थे। कम से कम स्क्रीन टेस्ट तो दे दो।