- पांड्या स्टोर टीवी सीरियल में नजर आती हैं सिमरन बुद्धरूप।
- सिमरन बुद्धरूप को सोशल मीडिया पर मिल रही थीं रेप की धमकी।
- परेशान होकर अदाकारा ने दर्ज करवाई थी पुलिस कंप्लेंट।
Simran Budharup On Getting Rape Threats: जानी-मानी टीवी अदाकारा सिमरन बुद्धरूप जो पॉपुलर फैमिली ड्रामा पांड्या स्टोर में ऋषिता का किरदार निभाती हैं, ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर यंग यूजर्स रेप और मौत की धमकियां दे रहे थे। ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए अदाकारा ने यह कहा कि उन्हें छोटे लड़के और लड़कियों के एक ग्रुप से अपमानजनक बातों के साथ रेप की धमकियां भी मिल रही थीं। अदाकारा ने बताया कि धीरे-धीरे चीजें इतनी खराब हो गई थीं कि उन्हें पुलिस कंप्लेंट करना पड़ा था। सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बात करते हुए अदाकारा ने यह कहा कि 'शुरुआत में मैं नेगेटिव कमेंट्स को हल्के में लेती थी क्योंकि मेरा किरदार इस तरह था कि उसे नापसंद किया जाना तय था।'
इसके बाद अदाकारा ने कहा कि 'मेरे किरदार ने पांड्या स्टोर टीवी सीरियल में रावी और देव का रिश्ता तोड़ दिया था लेकिन हाल ही में चीजें बद से बदतर हो गईं जब लोग मुझे सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें कहने लगे और मुझे रेप की धमकियां मिलने लगीं। बहुत सारी चीजें हो रही थीं। उस समय मैंने कदम उठाया और पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई। यह छोटे बच्चों के ग्रुप थे जिनकी उम्र 13 से 14 साल होगी। इनके माता-पिता उन्हें पढ़ने के लिए फोन देते हैं लेकिन यह बच्चे अपने मां-बाप के विश्वास का गलत इस्तेमाल करते हैं। उन्हें नहीं पता कि कहां लाइन खींचनी चाहिए और क्या गलत है, इसीलिए वह ऐसी चीजें करना शुरू कर देते हैं।'
Also Read: ऊर्फी जावेद को मिला इंटरनेशनल फैन, टीवी एक्ट्रेस का ड्रेसिंग स्टाइल देख दीवाना हुआ यह सितारा
सिमरन में आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि पेरेंट्स को अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि इस उम्र में उन्हें नहीं पता होता है कि क्या चीजें सही हैं और क्या गलत। मुझे इन बच्चों के लिए बहुत बुरा लगता है जब मैं ऐसे गंदे कमेंट्स पढ़ती हूं और मुझे पता चलता है कि यह कमेंट्स बच्चों की ओर से आ रहे हैं। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं, काम कर रही हूं, लेकिन मुझे उनके लिए बुरा लगता है। मेरी एक छोटी बहन है जो उनकी उम्र की होगी लेकिन अगर वह ऐसा करेगी तो मुझे नहीं पता कि मैं उसके साथ क्या करूंगी।'