- पारस कलनावत ने अनुपमा के मेकर्स पर कई आरोप लगाए हैं।
- पारस कलनावत ने कहा कि उनका इस्तेमाल किया गया है।
- पारस कलनावत ने कहा कि उनसे मेकर्स ने चुप रहने के लिए कहा।
Paras Kalnawat on Anupama: अनुपमा से समर यानी पारस कलनावत (Paras Kalnawat) शो से निकाले जाने के बाद कई खुलासे कर रहे हैं। पारस ने कहा था कि उनकी ऑनस्क्रीन मां रुपाली गांगुली ने उन्हें इस बुरे वक्त में कॉल नहीं किया। अब ताजा इंटरव्यू में उन्होंने अपने कई को-एक्टर और शो के मेकर्स पर आरोप लगाए हैं। पारस ने कहा है कि उनके सीन पर कैंची चलाई जा रही थी। इसके अलावा पारस ने कहा है कि पिछले साल पिता की मौत के बाद वह सेट पर एक्टर्स के साथ इमोशनल तौर पर काफी जुड़ गए थे।
ई टाइम्स से बातचीत में पारस कलनावत ने कहा, 'इसकी शुरुआत एक साल पहले हुई जब मेरे पिता की मौत हुई। मैं सेट पर सभी एक्टर्स के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने लगा था लेकिन, मुझे एहसास हुआ कि वह अपने फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल कर रहे हैं। मेकर्स ने बुरे वक्त पर मेरा साथ दिया लेकिन, उनमें कुछ लोग मेरे पास वापस आए और कहा, 'अरे हम तो तुम्हारे डैड के टाइम पर साथ खड़े थे।' मुझे एहसास हुआ कि आपके माता और पिता की जगह कोई नहीं ले सकता है। मेरा दिल टूट गया, आपके असली माता-पिता के अलावा कोई मां-बाप नहीं हो सकता है।'
खुद को किया अलग-थलग
पारस कलनावत आगे कहते हैं, 'मुझे प्रोडक्शन टीम ने कॉल किया और कहा कि मैं सेट पर जुड़ी कोई भी चीजों पर कुछ न बोलूं। मुझसे पूछा गया कि आपके पास कोई प्रूफ है। जब मैंने उन्हें प्रूफ दिखाया तो उन्होंने कहा कि इसे डिलीट कर दें। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो भी बुरा हुआ उसे भूल जाएं। मैंने सोचा जो हुआ, सो हुआ। मैं शो पॉलिटिक्स से दूर रहने की कोशिश करता हूं। मैंने खुद को अलग-थलग करना शुरू कर दिया। शॉट के बीच में मैं शायरी लिखा करता था। मेरे साथ यहां पर जो हुआ वह कहीं भी नहीं हुआ था।
सीन पर चलाई कैंची
पारस ने शो के बारे में आगे कहा, 'मेरे सीन पर कैंची चलाई गई। मुझे बदनाम किया गया। लोग मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे थे कि मैंने उन्हें धमकी दी और कुछ गलत बातें की है। अगर सीनियर आपके खिलाफ बातें करें तो मेकर्स उनको ही सुनते हैं।'
ऑनस्क्रीन मां अनुपमा यानी रुपाली गांगुली पर पारस कहते हैं, 'अनुपमा ने मुझे अभी तक संपर्क नहीं किया है। जब मुझसे जाने के लिए कहा तो कई एक्टर्स ने कुछ भी नहीं कहा, कुछ भी नहीं।'