लाइव टीवी

सना खान के बाद मॉडल साकिब ने इस्लाम के लिए छोड़ा शो बिजनेस, लिखा- 'अल्लाह से मैं माफी मांगता हूं'

Updated Apr 07, 2021 | 15:50 IST

रोडीज रेवोल्यूशन में हिस्सा लेने वाले एक्टर और मॉडल साकिब खान ने शो बिजनेस को अलविदा कह दिया है। साकिब ने बताया कि वह अपने धर्म का रास्‍ता चुन रहे हैं। जानिए क्या लिखा साकिब ने...

Loading ...
Sakib Khan
मुख्य बातें
  • रोडीज फेम  साकिब खान ने शो बिजनेस को अलविदा कह दिया है।
  • साकिब ने बताया कि वह अपने धर्म का रास्‍ता चुन रहे हैं।
  • सना खाना और जायरा वसीम के बाद ऐसा करने वाले साकिब तीसरे सेलेब हैं। 

मुंबई. रोडीज फेम  साकिब खान ने शो बिजनेस को अलविदा कह दिया है। साकिब ने बताया कि वह अपने धर्म का रास्‍ता चुन रहे हैं। सना खाना और जायरा वसीम के बाद ऐसा करने वाले साकिब तीसरे सेलेब हैं। 

साक‍िब खान ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'भाइयों और बहनों, उम्‍मीद है आप सभी ठीक होंगे> आज की पोस्‍ट इस बात की घोषणा के ल‍िए है कि मैंने शो ब‍िजनेस को अलव‍िदा कह द‍िया है तो अब मैं आगे मॉडल‍िंग या एक्टिंग नहीं करूंगा। ऐसा नहीं है कि काम नहीं है तो ये फैसला ल‍िया है।'

रोडीज फेम ने अपने पोस्ट में आगे ल‍िखा, 'मेरे हाथ में कुछ बहुत अच्‍छे प्रोजेक्‍ट्स थे। बस अल्‍लाह की मर्जी नहीं थी। अल्‍लाह ने जरूर कुछ अच्‍छा और बेहतर सोचा होगा मेरे ल‍िए। इनशांअल्‍लाह। वह सबसे अच्‍छा रच‍ियेता है।'

थोड़े वक्त में मिली प्रसिद्धि
साक‍िब ने मुंबई में अपने स्‍ट्रगल के बारे में ल‍िखा, 'मैंने मुंबई में स्‍ट्रगल देखा है, यहां बने रहना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मुझे थोड़े ही समय में काफी प्रस‍िद्ध‍ि म‍िल गई। 

साकिब आगे कहते  हैं, 'वो तो दुनिया के लिए और अखरियत (मौत के बाद की ज‍िंदगी) के लिए कुछ भी नहीं। संक्षिप्त में कहूं तो मैं गुमराह हो गया था और इस्लाम की सीख से गुमराह हो गया था। मैं नमाज पढ़ता था पर कुछ चीज खल रही थी। मुझे सुकून नहीं मिलता था।'

अल्लाह से मांगता हूं माफी
साकिब आगे लिखते हैं, 'मेरी अल्लाह की तरफ जवाबदेही है। मैंने अल्लाह के आगे आत्म समर्पण कर रहा हूं। वो सुकून जिसकी मुझे  तलाश थी वो तो मेरे सामने था, मेरी  किताब (पवित्र किताब कुरान) में। जब मैंने कुरान पढ़ी तो काफी शांति मिली। अलहमदुलिल्लाह'

रोडीज फेम आखिर में कहते  हैं, 'एक कहावत है 100 चूहे खा कर बिल्ली हज को  चली। किसी का हज पर कुबूल नहीं होता। अल्लाह से मैं माफी मांगता हूं और मुझे विश्वास हैं वह मेरा पश्चाताप स्वीकार करेगा।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।