- सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 13 करीब 105 दिन चलने वाला है।
- 15 हफ्तों तक चलने वाले इस शो में सलमान हर वीकेंड शनिवार-रविवार दिखेंगे।
- बिग बॉस के लिए इस बार सलमान खान के 400 करोड़ रुपए फीस लेने की खबरें थीं।
- अब सलमान की बिग बॉस फीस को लेकर सच्चाई सामने आ गई है।
सलमान खान जल्द बिग बॉस सीजन 13 में बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं। 29 सितंबर से छोटे परदे पर ये मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो शुरू होने वाला है। चर्चा थी कि बिग बॉस-13 के लिए सलमान खान मोटी फीस वसूल रहे हैं। खबर आई थी कि सलमान खान इस बार बिग बॉस के लिए 400 करोड़ रुपए ले रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो सलमान खान हर वीकेंड का 27 करोड़ रुपए ले रहे हैं। सलमान खान 15 हफ्तों के लिए बिग बॉस करेंगे और इसकी कुल फीस 400 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। हालांकि अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 13 करीब 105 दिन चलने वाला है। यानी कि 15 हफ्तों तक चलने वाले इस शो में सलमान हर वीकेंड शनिवार-रविवार दिखेंगे। पिछले सीजन में हर वीकेंड के लिए सलमान खान ने 11 करोड़ रुपए फीस ली थी यानि कि उन्होंने पूरे सीजन का करीब 165 करोड़ रुपए चार्ज किया था। इस बार सलमान खान हर हफ्ते 13 करोड़ रुपए लेंगे। देखा जाए तो बिग बॉस सीजन 13 के लिए सलमान खान की कुल फीस 195 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ऐसे में देखा जाए तो 400 करोड़ वाली खबर फेक है।
सलमान खान पिछले 10 साल से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं और इस बार भी वो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं। सोमवार को मुंबई में बिग बॉस सीजन 13 का लॉन्चिंग इवेंट रखा गया था। इस सीजन में बिग बॉस के घर में सिर्फ सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट ही नजर आने वाले हैं इसबार शो में कॉमनर के लिए दरवाजे बंद रहेंगे।