- राहुल वैद्य ने नेपोटिज्म की बहस में घसीटा था जान कुमार सानू का नाम
- वीकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान ने उठाया मुद्दा
- घर के सदस्यों से पूछा- 'मेरे पिता मेरे लिए कुछ करते हैं तो क्या वो नेपोटिज्म होगा?'
मुंबई: बिग बॉस 14 वीकेंड का वार का एक और दिलचस्प एपिसोड शनिवार, 31 अक्टूबर को प्रसारित होने वाला है। इस हफ्ते, दो सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले विषयों पर होस्ट सलमान खान की प्रतिक्रिया का दर्शकों को इंतजार है। चैनल की ओर से जारी किए गए ताजा प्रोमो के अनुसार, मेजबान सलमान खान गायक राहुल वैद्य से नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद को लेकर जान कुमार सानू पर की गई टिप्पणी पर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
नेपोटिज्म पर प्रतियोगियों को सलमान का जवाब:
वीडियो में, सलमान ने राहुल को फटकारा और उनसे पूछा कि अगर उनके पिता उनके लिए कुछ करते हैं तो क्या इसे भाई-भतीजावाद माना जाएगा? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या हमने लोगों को जानबूझकर दूसरे निर्माताओं पर दबाव बनाने के बारे में सुना है कि वे अपने बच्चों को उनकी परियोजनाओं में शामिल कर रहे हैं।
इसके बाद सलमान कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू से पूछते हैं कि उनके पिता कुमार सानू ने अब तक कितने प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी सिफारिश की है? और जान ने इनकार करते हुए जवाब दिया कि ऐसा एक भी बार नहीं हुआ। सलमान ने राहुल से कहा, 'यह भाई-भतीजावाद पर बहस का मंच नहीं है।'
जैस्मिन भसीन और रुबीना को लिया आड़े हाथ:
प्रोमो के दूसरे भाग में, सलमान खान ने टास्क के दौरान जैस्मिन भसीन के व्यवहार पर सवाल उठाए और उनसे कहा कि यह सब करने की जरूरत नहीं है। साथ ही सवाल पूछा कि क्या उसका रोना और खुद को मारना उचित था?
सलमान ने जैस्मिन से पूछा कि उन्होंने किस आधार पर पानी फेंका और दुर्व्यवहार किया। लड़ाई के दौरान सलमान ने भी जैस्मिन को उकसाने के लिए रुबीना दिलाइक को भी आड़े हाथ लिया।
उन्होंने रुबीना से पूछा कि वह जैस्मिन से कैसे कह सकती है कि उन्हें पानी फेंकना चाहिए या वह कुछ भी करेंगी तो उसे कोई नहीं रोक सकता। सलमान ने रुबीना से कहा कि आप अपने साथ हुई चीजों को हिंसा कहते हैं लेकिन जब आप कुछ ऐसा करते हैं तो उसे जुनून का नाम देते हैं।