- संगीता घोष फिलहाल सातवें आसमान पर हैं।
- संगीता मां बन चुकी हैं और उनकी बेटी अब महीने की होने वाली है।
- संगीता ने अपनी मां से भी छुपाकर रखी थी बेटी के जन्म की बात।
Sangita Ghosh baby girl: टीवी सीरियल स्वर्ण घर में लीड रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस संगीता घोष फिलहाल सातवें आसमान पर हैं। लेकिन बहुतों को इसका कारण नहीं पता है। अभिनेत्री संगीता घोष सात महीने की बच्ची की मां बन हैं, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है। संगीता एक सप्ताह पहले जयपुर में अपनी बेटी के लिए पूजा और हवन करने गई थीं। संगीता घोष ने बताया, 'देवी का जन्म पिछले साल 25 दिसंबर से पहले हुआ था। यह एक चिंताजनक समय था, क्योंकि उस पहले एक प्रीमैच्योर बेबी थी और वह 15 दिनों के लिए एनआईसीयू में थी। ऐसा नहीं है कि हमने खबर छुपाई, लेकिन हमने तब तक इसके बारे में बात नहीं करने का फैसला किया जब तक हमें सही समय नहीं लगा।
संगीता घोष फिलहाल मां बनने का आनंद ले रही हैं, तब भी उन्हें यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। संगीता घोष बताती हैं, 'कभी-कभी, यह इतना अवास्तविक लगता है कि मैं अपने पति से चुटकी काटने लेने के लिए कहती हूं। देवी बहुत खुशमिजाज बच्ची है और मेरे पति (बिजनेसमैन राजीव शैलेंद्र सिंह) की कॉपी है। मैंने गायत्री मंत्र का पाठ किया, जब मैंने उसे पहली बार हाथ में पकड़ा... उसने आंखें खोलीं और मुस्कुरा दी। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकती।'
पढ़ें- सलमान खान ने शुरू की बिग बॉस 16 प्रोमो शूट की तैयारी, सितंबर में लगेगा रियलिटी शो का सेट!
बच्चे के जन्म के तुरंत बाद संगीता काम पर लौट आई थीं। उन्हें अपने शो स्वर्ण घर की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा। जाहिर है, अभी भी उन्हें अपने बच्चे को छोड़कर आना पड़ता है, उनकी बेटी 25 जुलाई को सात महीने की हो जाएगी। एक्ट्रेस बताती हैं, 'शो करने के बारे में मेरे मन में दो राय थी, लेकिन मेरे पति ने मेरा समर्थन किया और मुझे बताया कि वह बच्चे के लिए वहां हमेशा घर पर होंगे। उनका समर्थन और आत्मविश्वास जबरदस्त था।'
आपको बताते चलें देवी के जिंदगी में आने से पहले, संगीता का 2015 में मिसकैरेज हो गया था। 'मैं यह नहीं बता सकती कि अनुभव कितना बुरा था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था और मैं सोचती थी कि यह मेरे साथ कैसे हो गया। एक ऐसे जीवन को खोने की कल्पना भी कैसे कर सकते हैं जो आपके अंदर पल रहा है।'
मिसकैरेज के दौरान अभिनेत्री काफी परेशान हो गई थीं और तभी वो टीवी शो परवरिश कर रही थीं। एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे उस आत्मविश्वास और प्रशंसा की जरूरत थी। इसलिए, मैं काम में व्यस्त हो गई। फिर महामारी हुई और मेरे पति ने फिर से परिवार शुरू करने का विषय उठाया। मैं वास्तव में डर गई थी, लेकिन वह उत्सुक थे। हमने किसी को नहीं बताया क्योंकि मैं चिंतित और अंधविश्वासी थी। हमने छह-सात महीने के बाद अपनी मां को सूचित किया।'