- शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले के बीच बिग बॉस में जोरदार बहस देखने को मिली।
- अभिजीत ने उनके खिलाफ 'कुतिया' और 'पैरौं की जूती' जैसे गंदे शब्दों का प्रयोग किया है।
- इससे शमिता चिढ़ गईं और उन्होंने कहा कि समझता क्या है ये अपने आप को?
बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। एपिसोड में शमिता शेट्टी ने आरोप लगाए कि अभिजीत ने उनके खिलाफ 'कुतिया' और 'पैरौं की जूती' जैसे गंदे शब्दों का प्रयोग किया है। तब मामला और बड़ गया जब रश्मि देसाई ने अभिजीत के खिलाफ बोलना शुरू किया और अपनी शिकायत में शमिता के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए अप्रिय शब्दों का उल्लेख किया। रश्मि ने कहा कि अभिजीत की भाषा उन्हें असहज करती है। इससे शमिता चिढ़ गईं और उन्होंने कहा कि समझता क्या है ये अपने आप को?
बिग बॉस-15 में पूरे फुटेज को फिर से चलाया गया। सिर्फ राखी ही नहीं बल्कि सलमान को भी अभिजीत का बचाव किया। देवोलीना ने शमिता पर बिचुकले को गाली देने का आरोप लगाया और कहा कि इसके कारण ही उन्होंने इस तरह की प्रतिक्रिया दी। तब तक अभिजीत उठ गया और गुस्से से सभी को कहने लगा कि उसका गांव ही उसकी शान है और ऐसी लड़कियों को मैं जूती पर रखता हूं...। इस बात पर घर में जमकर हंगामा होना शुरू हो गया।
शमिता बहुत ज्यादा भड़क गईं, लेकिन सलमान ने उनको समझाया। सलमान खान ने कहा, 'उसे भाषा की समस्या है। वह मराठी से हिंदी में अनुवाद करते समय अटक जाता है। वह समझ नहीं पाता है।' तब शमिता ने सलमान पर पलटवार करते हुए कहा, 'मैं यहां अपमान कराने नहीं आई हूं। मैं शो भी छोड़ सकती हूं। मैं यह सब नहीं सुनना चाहती हूं, आपको लगता है कि मम्मा इसे देखना पसंद करेंगी...?'
शमिता लगातार सलमान को बताती रहीं कि अभिजीत गलत है और लेकिन उन्होंने सुनने से इनकार कर दिया। सलमान ने शमिता को चुप कराने के लिए चिल्लाया, 'शांत, आराम करो, यहां कोई किसी पर अहसान नहीं कर रहा है। उसने आपको कुतिया नहीं कहा। आपने उसे यह सोचकर गाली दी और बिचुकले उनका गांव है।'
मामला बढ़ता देख सलमान खान ने वोटिंग भी कराई और दूसरों से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि अभिजीत दूसरों को भड़काते हैं? उनमें से ज्यादातर लोगों ने अभिजीत का बचाव किया। शमिता ने शिकायत कि सलमान उनका पक्ष ले रहे थे और जो उनको 'पैरों की जूती' कह रहा है। तब सलमान ने उन्हें तेज आवाज में कहा, 'उसके बुलाने से हो जाओगी आप। यहां आपको अपना बड़प्पन दिखाना है। आपको इससे ज्यादा मजबूत होना होगा। मुझे लोग क्या कहते हैं तो मैं क्या हो जाता हूं।' इसके बाद शमिता ने अभिजीत से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने जानबूझकर उसके गांव का मजाक नहीं उड़ाया। मुझे उच्चारण में समस्या है। मैं इस फाइट को अपनी साइड से खत्म करना चाहती हूं।