- शरद मल्होत्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाते ही सेट पर हलचल मच गई थी।
- इसी के बाद नागिन-5 स्टार सुरभि चंदना और मोहित मल्होत्रा ने तुरंत कोरोना परीक्षण कराया था।
- सेट पर को-स्टार आकाश तलवार और डायरेक्टर रंजन सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
शरद मल्होत्रा को इस महीने की शुरुआत में 'नागिन 5' के सेट पर COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। शरद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाते ही सेट पर हलचल मच गई थी। इसी के बाद नागिन-5 स्टार सुरभि चंदना और मोहित मल्होत्रा ने तुरंत कोरोना परीक्षण कराया था। हालांकि बानी और जय की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन नागिन-5 के सेट पर को-स्टार आकाश तलवार और डायरेक्टर रंजन सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अब अच्छी खबर है कि तीनों कोरोना वायरस से उबर चुके हैं। कल ही अभिनेता आकाश तलवार की नई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि नागिन-5 के वीर यानि शरद मल्होत्रा और डायरेक्टर रंजन सिंह कोरोना वायरस से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं। इतना ही नहीं दोनों ने 17 अक्टूबर से दोबारा शूटिंग भी शुरू कर दी है।
2 हफ्ते बाद नागिन-5 के सेट पर लौटे शरद मल्होत्रा
दो सप्ताह के बाद काम फिर से शुरू करने को लेकर शरद मल्होत्रा काफी एक्साइटेड हैं। शरद बताते हैं, 'आज कोरोना वायरस से उबरने के बाद सेट पर मेरा पहला दिन था। सभी मुझसे गर्मजोशी से मिले। जिस मिनट मैंने रंजनजी की आवाज सुनी 15 दिन का बाद, तो मेरी आंखें थोड़ी नम सी हो गई। मैं रंजनजी की आवाज सुनकर भावुक हो गया। वही शोर गुल, एनर्जी, सकारात्मकता और खुशी बहुत दिन के बाद देखी। हमारे पास एक अच्छी टीम है और मैंने पिछले 15 दिनों में इसे रोजाना याद किया है। मुझे कोरोना होने का बाद व्यक्तिगत झटका लगा हालांकि, जब मैं आज सेट पर आया, तो मैं सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।'
'ऐसा लगा जैसे घर वापसी हो रही है। यहां तक कि मेरे को-स्टार सुरभि चांदना, मोहित सहगल भी मेरे पास आए। मुझे वापस पाकर सभी खुश हैं। मैं रंजनजी और प्रोडक्शन टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं।'
नागिन-5 के डायरेक्टर रंजन सिंह भी सेट पर लौटकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया, 'मैंने 16 दिनों के बाद शूटिंग फिर से शुरू की। मुझे महीने में 30 दिन काम करने की आदत है। इसलिए, मेरे लिए यह लंबे ब्रेक (हंसते हुए) के बाद काम पर लौटने जैसा है। यूनिट द्वारा मेरा स्वागत किया। ऐसा लगता था कि सभी मेरी जल्द से जल्द वापसी का इंतजार कर रहे थे। यहां तक कि मेरे अभिनेता सेट पर मुझे वापस देखकर बहुत खुश हैं। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं। आधी बीमारी तो अक्शन और कट के बीच में ही खत्म हो जाती है।'