- कॉमेडी शो देख भाई देख दूरदर्शन पर एक बार फिर टेलिकास्ट हो रहा है।
- शेखर सुमन ने बताया कि जब इस शो की शूटिंग चल रही थी तो वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।
- शेखर सुमन ने बताया कि शो से पहले उनके बेटे की मृत्यु हो गई थी।
मुंबई. 90 के दशक का पॉपुलर टीवी शो देख भाई देख दूरदर्शन पर एक बार फिर टेलिकास्ट हो रहा है। 90 के इस पॉपुलर टीवी शो में शेखर सुमन, फरीदा जलाल, नवीन निश्चल, शम्मी आंटी जैसे एक्टर ने काम किया था। शेखर सुमन ने बताया कि जब इस शो की शूटिंग चल रही थी तो वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।
Spotboye से इंटरव्यू में शेखर सुमन ने बताया कि 'देख भाई देख' की शूटिंग के दौरान वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। बकौल शेखर-'मैं 30 साल की उम्र में दो बच्चों का पिता बन गया था। ऐसे में मुझे अपने परिवार का भी पेट पालना था।'
शेखर सुमन कहते हैं कि उस वक्त मेरा बड़ा बेटा आयुष बहुत बीमार हो गया था। कुछ वक्त बाद हमने उसे खो दिया था। मैं काफी टूट गया था। इसके बाद मैं एक्टिंग करना नहीं चाहता था। हालांकि, मुझे हॉस्पिटल के बिल भी भरने थे। ऐसे में मेरे पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था।
टीवी में नहीं करना चाहता था काम
शेखर सुमन कहते हैं- 'मेरे पास पैसे खत्म हो गए थे। मुझे अपना भविष्य खतरे में लग रहा था। मैं टीवी में काम करना नहीं चाहता था क्योंकि उस वक्त फिल्मी सितारों को टीवी सीरियल में काम करना अच्छा नहीं माना जाता था।'
बकौल शेखर सुमन- 'एक दिन मुझे अंजू महेंद्रू जी का फोन आया। उन्होंने बताया कि वह सीरियल बनाने की प्लानिंग कर रही हैं। इस सीरियल को जया बच्चन प्रोड्यूस करने वाली हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं शो का लीड हीरो समीर दीवान का किरदार निभा सकता हूं?'
मिली थी इतनी फीस
शेखर सुमन ने कहा- 'मैं शुरुआत में डर रहा था कि इसे हां कहूं या नहीं। हालांकि, मुझे पैसों की जरूरत थी। ऐसे में मैंने हां कह दिया था। मैं जुहू स्थित अंजू महेंद्रू के ऑफिस गया। मैं रात 9 बजे पहुंचा लगा कि एक घंटे में वापस लौट जाऊंगा। हालांकि, मैं सुबह छह बजे वापस लौटा।'
शेखर सुमन कहते हैं- 'मुझे एक एपिसोड के पांच हजार रुपए मिलते थे। एक महीने में चार एपिसोड टेलिकास्ट होते थे। हालांकि, एक एपिसोड की शूटिंग में छह से सात दिन का वक्त लगता था। मुझे याद है कि मेरा 32वां बर्थडे सीरियल के सेट पर मनाया गया था।'