लाइव टीवी

Shweta Tiwari Love: श्वेता तिवारी को हुआ प्यार, मेरे डैड की दुल्हन की एक्ट्रेस ने खुलकर की इस बारे में बात

Shweta Tiwari in love again after failed Two marriage TV Actress Spoke About It
Updated Jan 05, 2020 | 16:10 IST

Shweta Tiwari Falling In Love: श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने नए प्यार को लेकर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बताया कि हां वो प्यार में हैं...

Loading ...
Shweta Tiwari in love again after failed Two marriage TV Actress Spoke About ItShweta Tiwari in love again after failed Two marriage TV Actress Spoke About It
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
श्वेता तिवारी।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों सीरियल मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं। उनके सीरियल को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं कुछ टाइम पहले वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में थीं। जैसा कि श्वेता तिवारी अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से अलग हो चुकी हैं। अब खबर है कि कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पति अभिनव से अलग होने के बाद फिर से प्यार में हैं। जी हां, श्वेता ने खुद अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। 
श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने प्यार को लेकर खुलकर बात की। एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बताया कि हां वो प्यार में हैं। बकॉल श्वेता तिवारी, 'मैं अपने बच्चों के साथ प्यार में हूं और उनके अलावा अब किसी के लिए मेरे पास कोई समय नहीं है। मैं अपने बच्चों के साथ बहुत व्यस्त हूं और वह इसके अलावा और कुछ नहीं देख रही हूं।'


श्वेता तिवारी ने इसी इंटरव्यू में शादी टूटने के बाद मिल रहे निगेटिव कमेंट्स पर भी बात की। जैसा की श्वेता की दोनों शादियां असफल रही हैं। ऐसे में श्वेता कहती हैं, 'आस-पास बहुत सारे लोग हैं जो अपनी लाइफ में असफल हैं। वो परेशान करने के लिए हमेशा तैयार हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वो लाइफ में कुछ नहीं कर पाए हैं, तो उन्हें उन लोगों को अपमानित करना चाहिए जो कुछ कर रहे हैं।'


श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 1998 में उन्होंने राजा चौधरी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी पलक है। बाद में तलाक के बाद उन्होंने 2013 में अभिनव कोहली के साथ दोबारा शादी की। दूसरी शादी से उन्हें एक बेटा रेयांश है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।