लाइव टीवी

नए शो से हुई कमाई को दान करेंगे सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के साथ दोबरा काम करने पर कही ये बात

Sunil Grover And Kapil Sharma
Updated Aug 23, 2020 | 23:23 IST

सुनील ग्रोवर अपने नए शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के साथ वापसी कर रहे हैं। अब सुनील ग्रोवर ने सैलेरी कट से लेकर कपिल शर्मा के साथ काम करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जानिए क्या कहा है सुनील ग्रोवर ने...

Loading ...
Sunil Grover And Kapil SharmaSunil Grover And Kapil Sharma
Sunil Grover and Kapil Sharma
मुख्य बातें
  • सुनील ग्रोवर जल्द ही टीवी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आने वाले हैं।
  • सुनील ग्रोवर ने सैलेरी कट पर बात की है।
  • सुनील ने ये भी बताया कि वह कपिल शर्मा के साथ कब काम करेंगे।

मुंबई. गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर जल्द ही नया टीवी शो गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान लेकर आने वाले हैं। इस शो में वह शिल्पा शिंदे भी नजर आने वाली हैं। सुनील ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए पैसों में कटौती की है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुनील ग्रोवर ने बताया कि- 'हां, मुझे लगता है कि अभी की परिस्थिति में हमें पे कट लेना होगा। इस वक्त जरूरी है कि बाहर जाएं और अपना काम करें। हमें दूसरों की रोजी-रोटी के बारे में सोचना होगा। 

सुनील कहते हैं- 'मेरी बात उपदेश जैसी लगे, लेकिन वर्तमान परिस्थित ऐसी है जो हमें उकसा रही है कि हम अपनी तरफ से सोसाइटी में योगदान दें। मैंने भी फैसला किया कि इस शो से होने वाली कमाई को दान में दूंगा।'  

दोबारा नहीं बनेंगे गुत्थी 
कपिल शर्मा के साथ वापस काम करने पर सुनील ग्रोवर ने कहा- 'अगर किस्मत में मेरा और कपिल शर्मा का साथ काम करना लिखा होगा तो हम जरूर करेंगे। अभी हारा ऐसा कोई प्लान नहीं था। मैं दोबारा गुत्थी नहीं बनने जा रहा हूं।'  

सुनील कहते हैं- 'ये काफी आम है कि जब भी मेरा नया शो आता है तो लोग अक्सर कपिल शर्मा के बारे में पूछते हैं। हम कभी-कभी एक दूसरे से बात करते हैं। मैंने जब से शो छोड़ा है,तब से काफी वक्त बीत गया है। वक्त काफी चीजें बदल देता है।'

ऐसी है शो की थीम 
सुनील ने कहा कि- 'जब ये शो ऑफर हुआ तो मुझे लगा कि ये अच्छा मौका है कि ऐसे वक्त में लोगों को हंसाया जाए। गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का उत्सव है। मैं इसमें डॉन के किरदार में हूं।' 

गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान का हाल ही में नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शिंदे, माधुरी दीक्षित के लुक में दिख रही हैं। शिल्पा के साथ प्रोमो में डॉ. संकेत भोंसले भी हैं जो कि सलमान खान बने हुए हैं। शिल्पा और संकेत साथ में सलमान और माधुरी की फिल्म हम आपके हैं कौन में के हिट सीन्स को रीक्रिएटर कर रहे हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।