- 14 जून को मुंबई के अपने घर में सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगा ली थी
- सुशांत सिंह राजपूत को एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से लोकप्रियता मिली थी
- शो में सुशांत सिंह राजपूत जहां मानव के लीड रोल में थे वहीं पंकज ने नेगेटिव रोल निभाया था
सुशांत सिंह राजपूत के अचानक आत्महत्या कर लेने से उनके फैन्स के साथ करीबियों को भी बड़ा झटका लगा है। टीवी शो पवित्र रिश्ता के उनके कोस्टार पंकज विष्णु ने उनके साथ बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि सुशांत सिंह राजपूत कम बोलने वाले इंसान थे लेकिन कई विषयों पर एक साथ पकड़ रखते थे। और ये भी कि वो बहुत बड़े सपने देखते थे।
सुशांत सिंह राजपूत के सपने जो अधूरे रह गए
सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जो सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगा कर खुद को खत्म कर लिया। उनके करीबियों की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत जिंदादिल इंसान थे और सपने भी खूब देखते थे। शो पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके पंकज विष्णु ने स्पॉटबॉयई से बातचीत में बताया कि शो की पूरी टीम बॉलीवुड में उनकी सफलता से खुश थी।
पंकज ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े पर्दे के सपने देखे थे और जिन निर्देशकों के साथ वह काम करना चाहते थे, उसकी लिस्ट भी उनके पास तैयार थी। वह नासा जाना चाहते थे, अपने होमटाउन जाना चाहते थे और चाइल्ड एजुकेशन के लिए काम करने की योजना बना रहे थे। उनमें कुछ अलग करने का जुनून था। यही वजह थी कि वह बाएं हाथ से भी लिखना सीखना चाहते थे।
200 रुपये का रह गया उधार
एक पुराना वाकया याद करते हुए पंकज ने बताया कि पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान एक बार सुशांत सिंह राजपूत अपना वॉलेट घर भूल आए थे। पैकअप के बाद उन्होंने मुझसे 100 रुपये उधार मांगे थे। तब मैंने उनको आधे रास्ते तक अपनी कार से छोड़ा था और आगे ऑटो से घर जाने के लिए 200 रुपये दिए थे। उन पर ये उधार आज भी बकाया है।