लाइव टीवी

नेहा मेहता के तारक मेहता छोड़ने पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने की पहली बार बात, भविष्य में साथ काम करने पर कहा ये

Updated Sep 01, 2020 | 19:33 IST

Taarak Mehta Neha Mehta: तारक मेहता के मेकर असित मोदी ने कहा- 12 साल साथ काम करना, आपको एक ऐसे रिश्ते में बांध देते हैं जिसे आसानी से शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIndiatimes, Representative Image
नेहा मेहता और असित कुमार मोदी।
मुख्य बातें
  • नेहा मेहता ने हाल ही में तारक मेहता शो को अलविदा कह दिया है।
  • 12 साल से इस शो में नेहा तारक मेहता की पत्नी अंजली का रोल निभा रही थीं।
  • अब नेहा के शो छोड़ने पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बात की है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में की एक्ट्रेस नेहा मेहता ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया। नेहा पिछले 12 साल से इस शो में तारक मेहता की पत्नी अंजली का रोल निभा रही थीं और अब शो छोड़ने से फैंस काफी हैरान हैं। नेहा मेहता ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद इसके पीछे की वजह को लेकर बॉम्बे टाइम्स से बात की थी। नेहा ने कहा था, 'हां, यहां थोड़ी परेशानियां थीं लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी चुप रहना सही होता है। साथ ही मुझे लगा कि मुझे आगे बढ़ फिल्मों या वेब सीरीज और नए प्रोजेक्ट करने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में कई अच्छे ऑफर मिले जिन्हें मैंने जाने दिया क्योंकि मुझे लगा कि यह शो मेरा परिवार है।' 

अब नेहा मेहता के तारक मेहता शो छोड़ने पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बात की है। तारक मेहता के प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बताया, 'नेहा मेहता हमेशा तारक मेहता का उल्टा चश्मा परिवार का हिस्सा रहेंगी। एक साथ काम करने के 12 साल आपको एक ऐसे रिश्ते में बांध देते हैं जिसे आसानी से शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। शो छोड़ने का निर्णय आपसी सहमति से लिया गया है। अंजलि मेहता के किरदार को और शो में उनके योगदान की टीम में हर कोई सराहना करता है और महत्व देता है। अगर कभी भविष्य में हमारे पास उनको किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल करने का अवसर होगा, तो हम निश्चित रूप से उनकी तलाश करेंगे।'

क्या इस वजह से नेहा मेहता ने छोड़ा तारक मेहता
नेहा मेहता ने बताया था, 'मुझे लगता है कि कई जगहों पर सेट पर अनुशासन नहीं था। मुझे लगा कि यह जरूरी है कि बिना किसी परेशानी के मुझे शो से बाहर हो जाना चाहिए। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि शो और प्रोडक्शन हाउस के लिए मेरी नजरों में कोई इज्जत नहीं है। मैं पिछले कुछ समय से शो छोड़ना चाहती थी और जैसा कि हमारे प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी भी सही कहते हैं कि 'द शो मस्ट गो ऑन। जब हम इतनी दूर आ गए हैं तो हमें टीमवर्क की तरह काम करना चाहिए। मैंने हमेशा अपने टीम मेंबर्स को साथ रखने और शो के भले के लिए काम किया है। अगर सेट पर कुछ इगो की लड़ाइयां होती हैं, तो लोगों को उन्हें छोड़ना होगा और टीम के खिलाड़ी के रूप में उभरना होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।