- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पूरे हुए 14 साल।
- घनश्याम नायक और कवि कुमार आजाद को दिलीप जोशी ने किया याद।
- बोले हर रोज आती है नट्टू काका और आजाद भाई की याद।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Completes 14 Years: छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा है जिसने आज अपने 14 साल पूरे कर लिए हैं। इस टीवी शो के पूरे कास्ट और क्रू मेंबर्स ने एक साथ मिलकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने इस शो में अपनी जर्नी के बारे में बात की है, इसके साथ उन्होंने नट्टू काका और कवि कुमार आजाद को भी याद किया। नट्टू काका और कवि कुमार आजाद को याद करते हुए दिलीप जोशी ने ई टाइम्स से कहा 'सिर्फ ऐसे दिनों पर ही नहीं बल्कि हम नट्टू काका को हर रोज याद करते हैं। तारक मेहता की जर्नी के दौरान हमने जितने भी एक्टर्स को खोया है जैसे घनश्याम भाई, आजाद भाई, हमारे मेकअप दादा आनंद, प्रोडक्शन टीम से अरविंद और शिशुपाल जिनका बेहद कम उम्र में निधन हो गया, हम इन सबको याद करते हैं।'
इसके बाद दिलीप जोशी ने कहा कि उनकी पूरी टीम को बहुत खुशी होती है क्योंकि 14 साल बाद भी दर्शक इस शो को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। इसके आगे दिलीप जोशी ने कहा 'मैं दर्शकों से अनुरोध करता हूं कि वह हमें आगे भी प्यार करते रहें ताकि हमें एनर्जी मिले और हम और अच्छा परफॉर्म करें।' इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि दर्शक इस टीवी शो को 14 साल बाद भी इतना प्यार इसलिए करते हैं क्योंकि इस शो में उन्हें नया और यूनिक कांसेप्ट मिलता है।
Also Read: मनीष रायसिंघन कर रहे टीवी पर 5 साल बाद कमबैक, सीरियल नीमा डेन्जोंगपा में निभाएंगे अहम रोल
इस टीवी शो में अपने एक्सपीरियंस पर बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा कि इस शो मे उनका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने यह बताया कि 'आज पूरी यूनिट ने एकसाथ मिलकर खूब पार्टी की। जब भी पूरी कास्ट एक साथ मिलती है तब हम ढेर सारी मस्ती करते हैं। एक साथ शूटिंग करते समय हम बहुत कुछ सीखते हैं। तारक मेहता के सेट पर काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा है।'