- द कपिल शर्मा शो में ये हफ्ता विलेन स्पेशल था।
- शो में रंजीत, बिंदु और गुलशन ग्रोवर शामिल हुए थे।
- गुलशन ग्रोवर ने बताया कि वह एक्टिंग स्कूल में संजय दत्त के टीचर थे।
मुंबई. द कपिल शर्मा शो में विलेन स्पेशल था। इसमें रंजीत, बिंदु और गुलशन ग्रोवर शामिल थे। इस दौरान गुलशन ग्रोवर ने कई खुलासे किए। गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने ही संजय दत्त को एक्टिंग सिखाई है।
गुलशन ग्रोवर ने कहा, 'अनिल कपूर, मैं, दिवंगत मजहर खान हम सभी ने प्रोफेसर रोशन तनेजा सहाब के एक्टिंग स्कूल में क्लासमेट थे। इसके बाद मुझे उसके बाद वहीं पर एक्टिंग टीचर की नौकरी मिल गई।'
गुलशन ग्रोवर आगे कहते हैं, 'उस टाइम्स पर कई स्टारकिड्स को लॉन्च किया जाता था। संजय दत्त, गोविंदा, सनी देओल ये सभी मेरे स्टूडेंट्स रहे हैं। वहीं, पर सुनील दत्त साहब ने मुझे देखा और तय किया कि मुझे रॉकी फिल्म में कास्ट करेंगे। यहां से मुझे पहला ब्रेक मिला।'
रंजीत को निकाला घर से बाहर
रंजीत ने बताया कि पहली फिल्म के बाद उनके घरवालों ने उन्हें घर से निकाल दिया था। रंजीत ने कहा, 'जब ‘शर्मीली’ पिक्चर आई तो मुझे घर से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा तुमने बाप की नाक कटवा दी। '
रंजीत से पूछा गया कि ऐसा क्यों हुआ तो उन्होंने कहा, 'उस फिल्म में मैंने राखी के बाल-वाल खींचे थे, उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी। घरवाले बोले ये कोई काम है कोई मेजर या एयरफोर्स ऑफिसर का रोल। अपना कौन सा मुंह लेकर जाएगा अमृतसर में।'
अमिताभ बच्चन का सुनाया किस्सा
रंजीत ने शो में अमिताभ बच्चन का भी किस्सा बताया। रंजीत के मुताबिक अमिताभ बच्चन को अनिद्रा की बीमारी है। ऐसे में वह अपनी नींद मेकअप रूम और स्टूडियो में पूरी करते हैं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो गुलशन ग्रोवर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, रंजीत डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।