- टीआरपी टॉप 5 में लौटा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल
- अनुपमा और इमली का दबदबा बरकरार
- जानिए 2021 के छठे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट
मुंबई: सप्ताह का वह समय एक बार फिर आ गया है जब BARC उन लोकप्रिय शो की TRP लिस्ट जारी करता है जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। बीते काफी समय से पहले तीन स्थान की रैंकिंग में कोई बदलाव कम ही देखने को मिल रहा है।
अनुपमा, इमली और गुम है किसके प्यार में तीनों टॉप पर बने हुए हैं। हालांकि, इस लिस्ट में एक नई एंट्री भी देखी गई है। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल ने टॉप 5 की लिस्ट में फिर से अपनी जगह बना ली है, जबकि कुंडली भाग्य ने भी टीआरपी लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है।
पहले स्थान की बात करें तो, सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने एक बार फिर इस जगह को हासिल कर लिया है और वह लगातार टीवी का सबसे लोकप्रिय सीरियल बना हुआ है। पिछले हफ्ते पारिवारिक ड्रामा में 8861 इंप्रेशन दर्ज किए गए थे, इस हफ्ते इसमें 9430 इंप्रेशन मिले हैं।
दूसरे स्थान पर इमली का कब्जा बरकरार है, जिसने बढ़े हुए इंप्रेशन के साथ 7568 का आंकड़ा हासिल किया है। इसके बाद नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा अभिनीत ग़ुम है किसके प्यार में सीरियल ने भी 7384 इंप्रेशन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
ऊपर की ओर बढ़ते हुए, शारदा आर्य और धीरज धूपर की कुंडली भाग्य ने चौथा स्थान 7220 इंप्रेशन के साथ हासिल किया है। दूसरी ओर, स्टार प्लस 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी पांचवें स्थान पर आकर टॉप-5 सूची में आने में कामयाब रहा है और इस शो ने 6774 इंप्रेशन हासिल किए हैं।
इससे पहले पांचवे सप्ताह की टीआरपी में इंडियन आइडल 12 ने पांचवां स्थान हासिल किया था।